उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोमती नगर विस्तार व बसंतकुंज योजना में चार नए पम्पिंग स्टेशन बनाएगा एलडीए, जलभराव से मिलेगी निजात

शहर की बड़ी आबादी को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ी योजना तैयार की है. एलडीए गोमती नगर विस्तार और बसन्तकुंज योजना में चार नये पम्पिंग स्टेशन बनाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 11:18 AM IST

लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार और बसन्तकुंज योजना में चार नये पम्पिंग स्टेशन बनाएगा. इससे शहर की बड़ी आबादी को बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उक्त स्थानों पर पम्पिंग स्टेशन स्थापित कराने के कार्य को मंजूरी दी है.



बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसंतकुंज योजना के मद से गऊ घाट व बरीकलां में दो पम्पिंग स्टेशन तथा गोमती नगर विस्तार योजना के मद से जनेश्वर मिश्र पार्क समेत दो स्थानों पर पम्पिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बताया कि ये स्टाॅर्म वाॅटर पम्पिंग स्टेशन 5 से 10 एमएलडी क्षमता के होंगे. पम्पिंग स्टेशन स्थापित होने से शहर के बड़े हिस्से में जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी. इस पर मंडलायुक्त ने स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पम्पिंग स्टेशन बनाने के लिए स्थल निरीक्षण व सर्वे आदि का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए.



बैठक के दौरान ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि गऊघाट ब्रिज के फाउंडेशन, सब-सट्रक्चर व सुपर स्ट्रक्चर का कार्य तेजी से प्रगति पर है, वहीं, आईआईएम रोड से पक्का पुल तक सड़क निर्माण के कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर मंडलायुक्त ने सम्बंधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने का अल्टीमेटम दिया. वहीं, ग्रीन काॅरिडोर के एलाइनमेंट में बाधा बन रही हाईटेंशन लाइन, पाइप लाइन आदि को शिफ्ट किये जाने के सम्बंध में मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके अलावा हेरिटेज जोन में एएसआई की अनुमति न मिलने से फ्रेगरेंस पार्क, गुलाब पार्क, क्लाॅक टावर व चटोरी गली के कार्यों में आ रही अड़चन को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई. उन्होंने एएसआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर सम्बंधित कार्यों के लिए अनुमति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें : एलडीए गोमती नगर में बनाएगा सेकेंड इनिंग होम्स, जिम-योगा सेंटर के साथ स्वीमिंग पूल भी होगा

यह भी पढ़ें : बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित भूखंडों के समायोजन की लाॅटरी 14 को, बसंत कुंज योजना में होगा मर्जर

ABOUT THE AUTHOR

...view details