लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार और बसन्तकुंज योजना में चार नये पम्पिंग स्टेशन बनाएगा. इससे शहर की बड़ी आबादी को बरसात में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में उक्त स्थानों पर पम्पिंग स्टेशन स्थापित कराने के कार्य को मंजूरी दी है.
बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बसंतकुंज योजना के मद से गऊ घाट व बरीकलां में दो पम्पिंग स्टेशन तथा गोमती नगर विस्तार योजना के मद से जनेश्वर मिश्र पार्क समेत दो स्थानों पर पम्पिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बताया कि ये स्टाॅर्म वाॅटर पम्पिंग स्टेशन 5 से 10 एमएलडी क्षमता के होंगे. पम्पिंग स्टेशन स्थापित होने से शहर के बड़े हिस्से में जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी. इस पर मंडलायुक्त ने स्वीकृति प्रदान करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पम्पिंग स्टेशन बनाने के लिए स्थल निरीक्षण व सर्वे आदि का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए.