लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के ने राजधानी में दो प्रोजेक्ट लांच किए गए हैं. लगभग 11 सौ फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा, जिनमें से लगभग 100 फ्लैट्स प्रीमियम के होंगे, जिनका एरिया अट्ठारह सौ स्क्वायर फीट प्रति फ्लैट होगा. कीमत लगभग 80 लाख के आसपास होगी. वहीं 300 फ्लैट ऐसे होंगे, जिनकी कीमत 35 लाख रुपये तक होगी. इसके अलावा दूसरे प्रोजेक्ट में 700 फ्लैट्स का निर्माण विकास प्राधिकरण कराएगा, जिनकी कीमत 28 से 32 लाख रुपये होगी.
ईटीवी भारत से लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता ने बताया-
- दो प्रोजेक्ट लखनऊ में लांच किए गए हैं जिनमें से पहला गोमती नगर और दूसरा ऐशबाग में है.
- गोमती नगर के विभूति खंड में लगभग ढाई एकड़ जमीन में अट्ठारह सौ स्क्वायर फीट प्रति फ्लैट के अनुसार लगभग 100 प्रीमियम फ्लैट बनाए जाएंगे.
- वहीं कठौता झील में 6 एकड़ जमीन पर करीब 300 फ्लैट्स बनाए जाएंगे.
- इसके अलावा ऐशबाग में 8 एकड़ जमीन पर लगभग 700 फ्लैट का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा.
- दिवाली के आस-पास इसे लांच करने की कवायद की जा रही है.