उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः एलडीए शहर में बनाएगा ग्यारह सौ फ्लैट्स, लांच किए दो प्रोजेक्ट

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दो प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं. जिसमें वह ग्यारह सौ फ्लैट्स की सौगात जनता को देगा. फिलहाल अभी प्लानिंग स्तर पर काम चल रहा है. एलडीए के मुख्य अभियंता ने ईटीवी भारत से बताया कि गोमतीनगर और ऐशबाग में 2 प्रोजेक्ट लांच किए हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण.

By

Published : Aug 23, 2019, 3:10 PM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के ने राजधानी में दो प्रोजेक्ट लांच किए गए हैं. लगभग 11 सौ फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा, जिनमें से लगभग 100 फ्लैट्स प्रीमियम के होंगे, जिनका एरिया अट्ठारह सौ स्क्वायर फीट प्रति फ्लैट होगा. कीमत लगभग 80 लाख के आसपास होगी. वहीं 300 फ्लैट ऐसे होंगे, जिनकी कीमत 35 लाख रुपये तक होगी. इसके अलावा दूसरे प्रोजेक्ट में 700 फ्लैट्स का निर्माण विकास प्राधिकरण कराएगा, जिनकी कीमत 28 से 32 लाख रुपये होगी.

जानकारी देते मुख्य अभियंता.

ईटीवी भारत से लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता ने बताया-

  • दो प्रोजेक्ट लखनऊ में लांच किए गए हैं जिनमें से पहला गोमती नगर और दूसरा ऐशबाग में है.
  • गोमती नगर के विभूति खंड में लगभग ढाई एकड़ जमीन में अट्ठारह सौ स्क्वायर फीट प्रति फ्लैट के अनुसार लगभग 100 प्रीमियम फ्लैट बनाए जाएंगे.
  • वहीं कठौता झील में 6 एकड़ जमीन पर करीब 300 फ्लैट्स बनाए जाएंगे.
  • इसके अलावा ऐशबाग में 8 एकड़ जमीन पर लगभग 700 फ्लैट का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण करेगा.
  • दिवाली के आस-पास इसे लांच करने की कवायद की जा रही है.

पढ़ेः-कानपुर: इंजन में शॉर्ट सर्किट से स्कूल बस में लगी आग, बच्चे सुरक्षित

बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रीमियम फ्लैट की कीमत 80 लाख रुपये तो वहीं कठौता झील में बनने वाले 300 फ्लैट्स की कीमत मिडल क्लास फैमिली के हिसाब से देखते हुए तय की गई है. ऐशबाग में बनने वाले 700 फ्लैट्स की कीमतों को मिडिल क्लास वालों से निचले स्तर के लोगों को देखते हुए तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details