लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने G-20 औऱ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान खर्च हुए करोड़ों रुपये के कामों का ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. ऑडिट टीम यह जांच करेगी कि जिस मद में रकम खर्च की गई, उसके हिसाब से काम हुआ है या नहीं. इसके अलावा मेंटिंनेंस संबंधित कामों की जांच कराने का निर्णय लिया जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस सम्बंध में आदेश जारी करते हुए चार अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है.
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए लखनऊ में कराए गए विकास और सौंदर्यीकरण के कार्यों का थर्ड पार्टी आडिट कराई जाएगी. साथ ही कार्यों का भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा. उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि भौतिक सत्यापन के लिए गठित चार कमेटी कार्यों के व्यय की जांच करेगी. साथ ही संबंधित व्यक्ति से सत्यापन करवाया जाएगा. जिसमें सम्बंधित ठेकेदार के भी साइन होंगे. कमेटी के सत्यापन और थर्ड पार्टी आडिट के बाद ही काम कराने वाले ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा.
उपाध्यक्ष ने बताया कि इस औद्यानिक कार्यों के सत्यापन के लिए सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह एवं संजीव कुमार गुप्ता की कमेटी गठित की गई है. इसी तरह 10 लाख रुपये तक के कार्यों के भौतिक सत्यापन के लिए अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह, देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, अवर अभियंता अशोक कुमार एवं राकेश चन्द्र गुप्ता की कमेटी गठित की गई है.
बिजली के संबंधित स्थायी कार्यों के सत्यापन के लिए सचिव पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में विशेष कार्याधिकारी श्रद्धा चौधरी, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह व उप सचिव माधवेश कुमार की कमेटी गठित की गई है. वहीं, विद्युत के अस्थायी कार्यों के सत्यापन के लिए गठित की गई कमेटी में अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता मनोज सागर, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार जैन व सहायक अभियंता भगत सिंह को सदस्य के रूप में नामित किया गया है.
गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट G-20 समिट के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण में पूरे शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए हैं. यूपीआई अंसल की सुशांत गोल्फ सिटी से लेकर शहीद पथ तक और पुराने लखनऊ तक विकास के काम कराए गए हैं. जिसमें उद्यान के कामों के अलावा कुछ स्थाई कार्य भी हुए हैं.
जी 20 औऱ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए खर्चों का ऑडिट कराएगा एलडीए - लखनऊ में थर्ड पार्टी आडिट
जी 20 औऱ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सरकार ने पैसे पानी की तरह बहाया. पैसे सही जगह खर्च हुए या नहीं, अब एलडीए इसका हिसाब किताब कर रही है.
Etv Bharat