लखनऊः कई महंगे भूखंडों की एलडीए 26 अक्टूबर को नीलामी करेगा. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू होगा. जिन लोगों को राजधानी में बिजनेस के लिए जमीन की तलाश है तो यहां से पूरी हो सकती है.
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए पारदर्शिता एवं प्रतिस्पर्धा रखने के उद्देश्य से कॉमर्शियल प्लॉटों की ई-नीलामी 26 अक्टूबर को की जाएगी. गोमतीनगर योजना में दुकाने और व्यावसायिक भूखंड, गोमतीनगर विस्तार योजना में हेल्थ सेंटर और व्यावसायिक भूखंड के साथ ही सेक्टर-4 में सरस्वती अपार्टमेंट के पास में दुकानें नीलाम की जाएंगी.
सिटी में व्यावसायिक प्लॉट, मॉल, सीएनजी फिलिंग स्टेशन, होटल, सिटी क्लब, स्कूल व मिश्रित भू-उपयोग के प्लॉट बेचे जाएंगे. कानपुर रोड योजना में दुकानों के भूखंड, शारदानगर योजना के रजनी खंड में व्यावसायिक भूखंड और सामुदायिक केन्द्रों, बंसतकुंज (हरदोई रोड) योजना में शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्प और व्यावसायिक भूखंडों व जानकीपुरम योजना में नर्सिंग होम, हेल्थ फैसेल्टिज और व्यावसायिक प्लॉटों की ई-नीलामी की जा रही है.