उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कारोबार करने का सुनहरा असवर, एलडीए 26 अक्टूबर को नीलाम करेगा कई प्लॉट - लखनऊ का समाचार

आप अगर अपना होटल या मॉल खोलना चाहते हैं, या फिर सीएनजी फिलिंग स्टेशन के लिए जमीन चाहिए हो या स्कूल खोलने की इच्छा रखते हैं, तो आपकी जमीन की जरूरत को लखनऊ प्राधिकरण पूरा करेगा.

एलडीए 26 अक्टूबर को नीलाम करेगा कई प्लॉट
एलडीए 26 अक्टूबर को नीलाम करेगा कई प्लॉट

By

Published : Sep 11, 2021, 10:46 PM IST

लखनऊः कई महंगे भूखंडों की एलडीए 26 अक्टूबर को नीलामी करेगा. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू होगा. जिन लोगों को राजधानी में बिजनेस के लिए जमीन की तलाश है तो यहां से पूरी हो सकती है.

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण की आय बढ़ाने के लिए पारदर्शिता एवं प्रतिस्पर्धा रखने के उद्देश्य से कॉमर्शियल प्लॉटों की ई-नीलामी 26 अक्टूबर को की जाएगी. गोमतीनगर योजना में दुकाने और व्यावसायिक भूखंड, गोमतीनगर विस्तार योजना में हेल्थ सेंटर और व्यावसायिक भूखंड के साथ ही सेक्टर-4 में सरस्वती अपार्टमेंट के पास में दुकानें नीलाम की जाएंगी.

सिटी में व्यावसायिक प्लॉट, मॉल, सीएनजी फिलिंग स्टेशन, होटल, सिटी क्लब, स्कूल व मिश्रित भू-उपयोग के प्लॉट बेचे जाएंगे. कानपुर रोड योजना में दुकानों के भूखंड, शारदानगर योजना के रजनी खंड में व्यावसायिक भूखंड और सामुदायिक केन्द्रों, बंसतकुंज (हरदोई रोड) योजना में शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्प और व्यावसायिक भूखंडों व जानकीपुरम योजना में नर्सिंग होम, हेल्थ फैसेल्टिज और व्यावसायिक प्लॉटों की ई-नीलामी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मिशन 2022 के लिए SP का आगाज, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर 'हर बूथ पर यूथ' का किया ऐलान

उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि खरीदने के इच्छुक संस्थाएं प्राधिकरण के पोर्टल पर सम्पत्तियों का पूरा विवरण देख सकते हैं. नीलामी में भाग लेने के लिए ई-ऑक्शन पोर्टल पर दिनांक 14 से 20 अक्टूबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है. पंजीकृत व्यक्ति 26 अक्टूबर को नीलामी में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा रिक्त दुकानों की नीलामी भी की जा रही है. लखनऊ शहर में अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने का यह सुनहरा अवसर है.

इसे भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में अहम दस्तावेज कोर्ट में पेश, 15 सितंबर को अगली सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details