लखनऊः विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट का औचक निरीक्षण किया. जिसमें वहां पर रहने वाले स्थानीय लोगों ने उनको कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही उनको सृष्टि अपार्टमेंट के कई स्थानों पर ले जाकर कर दिखाने की कोशिश भी की. लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
![in article image in article image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-auchaknirikshan-pkg-up-10127_24022021001001_2402f_1614105601_204.jpeg)
सृष्टि अपार्टमेंट के निरीक्षण के दौरान हुए नाराज
सृष्टि अपार्टमेंट के निरीक्षण के दौरान एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कई कमियां देखी. सबसे पहले सृष्टि अपार्टमेंट के भीतर बनी हुई सड़क को टूटा देख, साथ चल रहे लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से जवाब तलब किया. जिनके पास कोई भी सही उत्तर नहीं था. वहीं उपाध्यक्ष ने इसके बाद सृष्टि अपार्टमेंट के कई अन्य स्थानों का निरीक्षण किया और हर जगह शिकायतें मिली. वहां पर रह रहे आवंटियों ने बताया यहां पर लगातार सीलन और सीपेज की समस्या बनी रहती है. कई बार शिकायतें की गई, इसके बावजूद लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से या फिर उससे संबंधित कोई भी अधिकारी ने इस समस्या से निजात दिलाने की कोशिश नहीं की.