उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एलडीए वीसी को हाईकोर्ट ने अवमानना में किया तलब - लखनऊ हाईकोर्ट

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एलडीए वीसी पीएन सिंह को अदालत के आदेश की अवमानना के एक मामले में तलब किया है. न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त लगाते हुए उन पर आरोप तय करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया है.

लखनऊ हाईकोर्ट ने अवमानना के मामले में एलडीए वीसी को किया तलब

By

Published : Jul 27, 2019, 9:04 AM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एलडीए वीसी पीएन सिंह को अदालत के आदेश की अवमानना के एक मामले में तलब किया है. यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल सद्स्यीय पीठ ने सुरैया बेगम की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर पारित किया. याची के अधिवक्ता बीके सिंह ने दलील दी कि कोर्ट ने 29 अगस्त 2018 को पारित एक निर्णय में याची के पति की वर्क चार्ज कर्मचारी के रूप में दी गई सेवाओं को शामिल करने का आदेश दिया था.

उस आदेश का अनुपालन आज तक नहीं किया गया है. वहीं एलडीए के अधिवक्ता रत्नेश चंद्रा का तर्क था कि कोर्ट ने एलडीए से पुर्नविचार करने का कहा था, जिसे करने के बाद याची के पति का मामला खारिज कर दिया गया, लिहाजा इस मामले में कोई अवमानना नहीं है.

जानिए क्या है पूरा मामला -

  • हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एलडीए वीसी पीएन सिंह को अदालत के आदेश की अवमानना के एक मामले में तलब किया.
  • न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल सदस्यीय पीठ ने सुरैया बेगम की ओर से दाखिल अवमानना याचिका पर यह निर्णय सुनाया.
  • याची के अधिवक्ता बीके सिंह ने दलील दी कि कोर्ट ने एक निर्णय में याची के पति की वर्क चार्ज कर्मचारी के रूप में दी गई सेवाओं को शामिल करने का आदेश दिया था.
  • उस आदेश का अनुपालन आज तक नहीं किया गया है.
  • याची की ओर से यह भी कहा गया कि उक्त आदेश के खिलाफ एलडीए ने कोई अपील दाखिल नहीं की है.
  • एलडीए ने 3 नवंबर 2018 को आदेश पारित करके याची के पति की वर्क चार्ज कर्मचारी के रूप में दी गई सेवाओं की गणना करने से मना कर दिया.
  • एलडीए के अधिवक्ता रत्नेश चंद्रा का तर्क था कि कोर्ट ने एलडीए से पुर्नविचार करने का कहा था, जिसे करने के बाद याची के पति का मामला खारिज कर दिया गया.
  • उनका कहना है कि इस मामले में कोई अवमानना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details