लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी बसंत कुंज योजना का गुरुवार को डीएम व उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने निरीक्षण किया. यहां राष्ट्र प्रेरणा स्थल भी विकसित किया जाना है. यूपी दिवस के अवसर पर इसके शिलान्यास कराने की भी तैयारी है. इसी के नजदीक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट निमार्णाधीन हैं. उपाध्यक्ष ने दोनों प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने 24 घंटे काम करके इस योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए.
LDA उपाध्यक्ष ने बसंत कुंज योजना का किया निरीक्षण, दिये निर्देश - बसंत कुंज योजना
लखनऊ विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी बसंत कुंज योजना का गुरुवार को डीएम व उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने निरीक्षण किया. इस दौरान एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य को लेकर दिशा-निर्देश दिये.
65 एकड़ में प्रस्तावित है राष्ट्र प्रेरणा स्थल
हरदोई रोड पर करीब 65 एकड़ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल प्रस्तावित है. यहां पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी. यूपी स्थापना दिवस के अवसर इसके शिलान्यास के लिए एलडीए ने कार्यक्रम शासन को भेजा है. हालांकि अधिकारियों का कहना है अभी शासन से प्रोजेक्ट को हरी झंडी नहीं मिली है. करीब 107 करोड़ में स्थल विकसित किया जाना है. फिलहाल उपाध्यक्ष ने स्थल का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत निर्मित व निर्माणाधीन भवनों की प्रगति देखी. इस दौरान उन्होंने इंजीनियरों से कहा है कि सभी तैयार फ्लैटों में इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लिया जाना भी सुनिश्चित कराया जाए.
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने बताया कि यह योजना लखनऊ विकास प्राधिकरण की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके लिए समस्त मूलभूत सुविधाओं जैसे अप्रोच रोड पर कोई अतिक्रमण हो तो उसको हटवाया जाए और कार्य पूरा हो जाने के बाद परिसर में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए. निरीक्षण में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को भी चेक किया एवं सभी तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए.