लखनऊ:एलडीए विभिन्न न्यायालयों में लंबित मुकदमों की पैरवी के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट करेगा. इसके अलावा लंबित मुकदमों की समीक्षा के लिए भी नया सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा. इस सिलसिले में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने विधि अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. हाईकोर्ट माड्यूल में प्राधिकार उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में विधिक साॅफ्टवेयर में कुछ और प्रारूप बढ़ाने को लेकर निर्देश दिये गये.
साॅफ्टवेयर में मौजूद हाईकोर्ट माॅड्यूल में आदेशों के अपडेशन का प्रारूप बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा प्राधिकरण के जो हाई-प्रोफाइल अनुबंध हैं, उनका परीक्षण अधिवक्ताओं के विशेष पैनल से कराया जायेगा. प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि अवमानना याचिकाओं और व्यक्तिगत उपस्थिति सम्बन्धी आदेशों के सम्बन्ध में प्रगति रिपोर्ट उनके समक्ष अब प्रतिदिन प्रस्तुत की जायेगी. इसके अलावा सीजीएम कोर्ट में धारा-26 के अन्तर्गत जो वाद चल रहे हैं, उनकी सूची बनाकर विशेष कार्याधिकारी को उपलब्ध कराई जायेगी, जिससे कि इनकी मॉनिटरिंग होती रहे.