लखनऊ: शारदा नगर विस्तार और वसंतकुंज योजना के पीएम आवास के लिए लाटरी होने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण चार हजार प्रधानमंत्री आवास और बनाने जा रहा है. इस संबंध में कवायद शुरू हो गई है. करीब 4456 भवन बिजनौर रोड पर नूर नगर भदरसा में ग्राम समाज की जमीन पर बनाए जाना प्रस्तावित है. लगभग साढे बारह हेक्टेअर जमीन मिलने पर यहां पीएम आवास के फ्लैट बनाने के लिए प्राधिकरण कार्रवाई शुरू कर देगा.
एलडीए सचिव ने दी जानकारी
एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि पीएम आवास का आवंटन शारदा नगर में अप्रैल से करने की तैयारी है. वहीं बसंत कुंज में अभी निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए यहां अभी कुछ माह का समय और लग सकता है. बिजली, पानी और पार्क की पूरी व्यवस्था की गई है. फ्लाई ऐश की ईंट से पीएम आवास के भवन बनाए जा रहे हैं. करीब 4512 फ्लैट बसंत कुंज और शारदा नगर योजना में बनाए गए हैं. इनकी लॉटरी प्रकिया पूरी हो चूकी है. अब सूडा द्वारा आखिरी सत्यापन का काम किया जा रहा है. सूची को फाइनल टच देने के बाद इसे एलडीए को भेज दिया जाएगा.