लखनऊ: चारबाग इलाके में दो होटलों को तोड़ने का काम किया जा रहा है. होटल मानकों के खिलाफ चल रहे थे. चारबाग के नाका हिंडोला में पिछले साल होटल में आग लग गई थी, अग्निकांड में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि कई बुरी तरह से जख्मी हुए थे.
लखनऊ: दर्दनाक मौतों के बाद LDA की कार्रवाई, गिराया होटल - चारबाग में गिराए जाएंगे होटल
राजधानी के दो होटलों को तोड़ने का काम शुरू हो चुका है. पिछले साल होटल में आग लग गई थी, जिसमें सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
आदेश जारी होने के बाद होटलों को गिराने का काम किया जा रहा है
ये है पूरा मामला -
- जून 2018 में चारबाग इलाके के होटलों में हादसा हुआ था.
- सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई बुरी तरह से जख्मी हुए थे.
- पूरे मामले पर प्रदेश सरकार द्वारा संज्ञान लिया गया.
- कार्रवाई करते हुए इन होटलों को सीज कर दिया गया था.
- जांच में एलडीए के कई अधिकारी दोषी पाए गए थे.
- आदेश जारी होने के बाद होटलों को गिराने का काम किया जा रहा है.