उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एलडीए ने हटवाया अतिक्रमण, किसानों ने कहा- अब तक नहीं मिला मुआवजा

By

Published : Feb 11, 2021, 5:27 PM IST

लखनऊ के अल्लू नगर डिगुरिया में एलडीए की जमीन पर भू माफिया के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने स्थानीय पुलिस के साथ अतिक्रमण को हटवाया.

lucknow
एलडीए ने हटवाया अतिक्रमण

लखनऊःराजधानी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अल्लू नगर डिगुरिया में एलडीए की जमीन पर भू माफिया के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने स्थानीय पुलिस के साथ अतिक्रमण को हटवाया. इसे लेकर एलडीए ने पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी की थी.

अतिक्रमणकारियों को नोटिस

एलडीए की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के ग्राम अल्लू नगर डिगरिया क्षेत्र का है. जहां साल 2008 में विकास कार्यों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहित की थी. जिसे भू माफिया ने बिना मानचित्र पास करवाए अवैध प्लाटिंग कर बेच दिया. जिसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस संबंध में जवाब भी मांग गया. लेकिन निश्चित समय के अंदर विभाग को जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर करीब 2 जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया.

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई

'अभी तक नहीं मिला मुआवजा'
स्थानीय किसान बाबा राम सेवक ने बताया कि साल 2008 में एलडीए ने जमीन अधिग्रहित की थी. जिसको लेकर हम लोगों को किसी तरह का अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. वहीं बताया कि अगर किसान कोई खेती कर रहा है, तो एलडीए मनमानी तरीके से उनकी कोठरी को जेसीबी से गिरा कर जमीन को खाली कराने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details