लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर के प्रमुख पार्कों के साथ ही जोनल पार्कों की सूरत बदलेगा. इनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पार्क, चौक स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क, राजा रामपाल पार्क, सुभाष चौराहा, लक्ष्मण पार्क शामिल हैं. एलडीए अधिकारियों के अनुसार गोमती नगर योजना के विकल्प खंड चार स्थित क्षतिग्रस्त पार्क, रिवर फ्रंट पर निशातगंत पुल से हनुमान सेतु के मध्य औद्योगिक कार्य का रख-रखाव, कानपुर रोड स्थित स्मृति उपवन पार्क व वनस्थली पार्क, कुकरैल नाले से निशातगंज पुल के बीच औद्योगिक कार्य के कार्ययोजना बनाई गई है. करीब सवा दो करोड़ के कार्यों के लिए टेंडर भी हो चुके हैं. ठेकेदार का चयन होने के बाद एक साल में काम पूरा कर लिया जाएगा.
सवा दो करोड़ से सुधरेंगे शहर के पार्क, एलडीए ने शुरू कराया काम - लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर के पार्कों की दशा सुधारने के लिए सवा दो करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है. इसके लिए ठेकेदार का चयन होने के बाद एक साल में काम पूरा कर लिया जाएगा.
इन जगहों के पार्क होंगे विकसित
बसंत कुंज योजना में सीवर, जलाशय, कानपुर रोड स्थित आश्रय एक व दो के साथ ही पारिजात अपार्टमेंट विक्रांत खंड में मरम्मत कार्य कराने के लिए भी टेंडर किया गया है. पारिजात अपार्टमेंट में मरम्मत कार्य पर करीब 73.47 लाख खर्च किए जाएंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पार्क, चौक स्थित डा. राम मनोहर लोहिया पार्क, राजा रामपाल पार्क, सुभाष चौराहा, लक्ष्मण पार्क में प्रकाश व्यवस्था, फौव्वारा को फिर से चालू किया जाएगा. इन कामों के लिए 66.64 लाख का बजट आवंटित किया गया है. विकल्प खंड चार के पार्क की स्थिति को बेहतर करने पर 50.32 लाख, रिवर फ्रंट पर निशातगंज पुल से हनुमान सेतु के मध्य औद्यानिक कार्य पर 21.19 लाख खर्च किए जाएंगे.
यहां होंगे ये काम
उपवन और वनस्थली पार्क पर 21.03 लाख, बैकुंठ धाम से निशातगंज पुल व रबर डैम से गांधी सेतु के मध्य औद्योगिक कार्य पर 28 लाख से अधिक खर्च होंगे. बसंत कुंज के सेक्टर डी के भवन संख्या 3/44 के सामने पार्क पर सात लाख खर्च होंगे. प्रियदर्शनी नगर योजना में महामाया पार्क पर करीब साढ़े चार लाख खर्च होंगे. इसी तरह बसंत कुंज योजना सेक्टर जे में सीवर लाइन डालने पर 354.86 लाख खर्च होंगे.