उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एलडीए ने बिना के नक्शे बने तीन अवैध निर्माण किए सील - lda sealed three illegal constructions

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तीन मकानों को सील किया है, जो रुप से बनाए जा रहे थे. स्थानिय लाेगों की शिकायत पर मंगलवार को अधिशासी अभियंता के बंसला और अवर अभियंता अजय महेंद्र के नेतृत्व में तीनों मकानों को सील कर दिया गया.

Lucknow Development Authority
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Nov 11, 2020, 2:53 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जानकीपुरम के सहारा स्टेट के गेट पर अवैध शापिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है. आरोप है कि यह तीन मंजिला बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाई गई है. इसके अलावा दूसरा निर्माण मोहम्मद एजाज का सील किया गया है. यह अवैण निर्माण भी जानकीपुरम गार्डन में खड़ा किया जा रहा था.

विहित प्राधिकारी डीके सिंह ने बताया कि सहारा स्टेट के गेट नंबर दो पर शारदा शंकर रस्तोगी और अन्य द्वारा यह अवैध कॉम्प्लेक्स खड़ा किया गया था. यहां पार्किंग की जगह भी दुकानें बनवा दी गई हैं. स्थानिय लाेगों की शिकायत पर मंगलवार को अधिशासी अभियंता के बंसला और अवर अभियंता अजय महेंद्र के नेतृत्व में इसे सील कर दिया गया. जानकीपुरम गार्डन के पास मोहम्मद एजाज अहमद और अन्य की ओर से बनाए जा रहे व्यवसायिक निर्माण को भी सील किया गया है.

कानपुर रोड के सेक्टर डी में डॉक्टर विनीत अग्रवाल की तरफ से आवासीय भूखंड संख्या एच 2/88 पर अवैध निर्माण किया जा रहा था. इसे भी सील कराया गया है. अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती होने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं. हर तरफ धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है. मुख्यमंत्री खुद समीक्षा बैठक में इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दे चुके हैं. प्रमुख सचिव आवास भी कई बार प्राधिकरण अफसरों को इसके लिए फटकार लगा चुके हैं, लेकिन सुधार नहीं हो रहा है. उपाध्यक्ष और कार्यवाहक डीएम अभिषेक प्रकाश ने जोरदार अभियान चलाया, लेकिन अवैध निर्माणकर्ता पर इसका कोई असर नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details