लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के तहत सोमवार को प्रवर्तन जोन एक की टीम ने चिनहट में किसान पथ पास की जा रही अनियोजित प्लाॅटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इसके पहले विभूतिखंड और इंदिरानगर में दो अवैध निर्माण सील किए गए.
प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि अश्विनी तिवारी द्वारा चिनहट में अयोध्या रोड के निकट किसान पथ के पास ग्राम नरेंदी में पांच बीघा जमीन में अवैध रूप से प्लाॅटिंग का करते हुए आवासीय काॅलोनी विकसित की जा रही थी. एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इस अवैध प्लाॅटिंग के खिलाफ विहित कोर्ट द्वारा वाद करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए. आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाॅटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया. इस दौरान डेवलपर विकसित की गई सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, भूडिमार्केशन को ध्वस्त किया गया.
विभूतिखण्ड और इंदिरानगर में दो अवैध निर्माण सील : प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि इससे पहले सुदेश मल्ल द्वारा विभूति खंड दो स्थित गुलाम हुसैनपुरवा में एयरटेल हेडक्वार्टर के पास 1600 वर्गफिट भूखंड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए जा रहे इस निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद करते हुए सीलिंग के आदेश दिए गए थे. आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह द्वारा एलडीए पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया गया था.