लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देश (illegal plotting in Sushant Golf City area) दिए गए हैं. इसके तहत बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में दो अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की. उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई.
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि 'क्रान्ति कुमार रावत, अतुल वर्मा व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर खेवली में भूमि खसरा संख्या-197 क्षेत्रफल लगभग 1.15 बीघा पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए काॅलोनी विकसित की जा रही थी. इसके अलावा गुड्डा सरोज व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के हरिहरपुर में फ्रेंन्ड्स काॅलोनी के बगल में खसरा संख्या-493 पर लगभग 26 बिसवा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था, प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे.'