लखनऊ : एलडीए ने शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम के सहयोग से बिजनौर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया. इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा ग्राम असरफनगर में लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि अनिल सिंह, जर्नादन सिंह व मेसर्स ट्रस्ट अस ग्रुप द्वारा बिजनौर के ग्राम असरफनगर में भूमि खसरा संख्या-228, 231, 245 आदि पर लगभग 40 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की थी. काॅलोनी प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना ही विकसित की जा रही थी. इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा व ऋतुपाल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया. डेवलपर द्वारा विकसित की गई सड़कें, नालियां, बाउन्ड्रीवाॅल, भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किए गए चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया.
23 दिसंबर तक विशेष निबंधन शिविर :लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए लगाए गए विशेष निबंधन शिविर में शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान 106 आवंटियों के पक्ष में रजिस्ट्री की कार्यवाही की गई. रजिस्ट्री के लिए 04 नए प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए. अपर सचिव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है. इनमें काफी संख्या में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पाई हैं. इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए 23 दिसंबर तक प्राधिकरण भवन के बारादरी लाॅन में विशेष निबंधन शिविर का आयोजन किया गया है.