लखनऊ में अवैध प्लाॅटिंग पर चलाया बुलडोजर. लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम के पीछे की जा रही अवैध प्लाटिंग के निर्माणों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार की दोपहर ध्वस्त कर दिया. यहां लंबे समय से अवैध प्लाटिंग बिना लखनऊ विकास प्राधिकरण से लेआउट पास कराए की जा रही थी. जिसमें नोटिस की प्रक्रिया के बाद या एक्शन लिया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से यह कार्रवाई गोमतीनगर विस्तार और इकाना स्टेडियम के पीछे की गई है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमतीनगर विस्तार में इकाना स्टेडियम के पीछे अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इसी के साथ गोमती नगर में एक अवैध निर्माण को भी सील किया गया.
लखनऊ में अवैध प्लाॅटिंग पर चलाया बुलडोजर.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार के ग्राम-मलेशेमऊ में रामाधार और अन्य द्वारा प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बगैर लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. इसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. इसके अलावा गोमतीनगर में भूखण्ड संख्या-49 में नावेद सिद्दीकी व अन्य द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. अवैध निर्माण को सील कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन