उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यजदान की बिल्डिंग पर एलडीए ने फिर शुरू की कार्रवाई, जल्द करेंगे जमींदोज

By

Published : Dec 13, 2022, 12:57 PM IST

प्राग नारायण रोड स्थित यजदान बिल्डर (LDA resumed action on Yazdan building) की अवैध बिल्डिंग पर एक बार फिर लखनऊ विकास प्राधिकरण की जेसीबी का जोर चला है. अदालत से बिल्डर को कोई राहत नहीं मिली है, जिसके बाद एलडीए ने अपनी कार्रवाई एक बार फिर से शुरू कर दी.

ो

लखनऊ : प्राग नारायण रोड स्थित यजदान बिल्डर (LDA resumed action on Yazdan building) की अवैध बिल्डिंग पर एक बार फिर लखनऊ विकास प्राधिकरण की जेसीबी का जोर चला है. अदालत से बिल्डर को कोई राहत नहीं मिली है, जिसके बाद एलडीए ने अपनी कार्रवाई एक बार फिर से शुरू कर दी. कुछ समय पहले बिल्डर को यहां के रहने वालों की याचिका पर मिले राहत मिली थी. इस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि बहुत जल्द ही इस पूरी बिल्डिंग को जमींदोज करके एलडीए जमीन अपने कब्जे में वापस ले लेगा.

17191620_thumbnail-3x2-as

यजदान बिल्डर की बिल्डिंग पर लखनऊ विकास प्राधिकरण का कोई रहम नहीं होगा. 2016 में गलत तरीके से नजूल की जमीन पर इस बिल्डिंग का नक्शा पास कराया गया था. जांच के बाद दो हजार अट्ठारह में बिल्डिंग को अवैध घोषित किया गया. 2018 में इसके डेमोलेशन का आदेश पारित किया गया. इस साल बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई, मगर लगातार शासन स्तर पर सुनवाई और अदालत की कार्रवाई के चलते रुक-रुक कर कार्रवाई की जाती रही. एलडीए की कार्रवाई सोमवार को एक बार फिर से शुरू की गई. इस बार एलडीए के एक्शन में ज्यादा तेजी नजर आ रही है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यजदान बिल्डिंग पूरी तरह से गलत है. इस अवैध निर्माण को अदालत से भी कोई राहत मिलने नहीं जा रही है. हमारा ध्वस्तीकरण अभियान अब लगातार जारी रहेगा. यह बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त करके इस जमीन को हम अपने कब्जे में ले लेंगे. जिसके बाद में इस जमीन का नए सिरे से विकास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सोलर एनर्जी की सप्लाई के लिए बनाए जाएंगे ग्रीन कॉरिडोर, रोशन होंगे गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details