उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA ने 6 करोड़ की जमीन पर से हटाया वर्षों पुराना कब्जा - एलडीए उपाध्‍यक्ष अभिषेक प्रकाश

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के नेतृत्व में जोन 4 में नजूल की लगभग 10 हजार स्कवायर फीट जमीन कब्जा मुक्त कराई गई. इस जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा कर रखा था.

Lucknow development authority
लखनऊ विकास प्राधिकरण.

By

Published : Mar 25, 2021, 12:48 AM IST

लखनऊ :सरकारी जमीन पर कब्‍जों के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से कड़ी कार्रवाई जारी है. जिलाधिकारी और एलडीए उपाध्‍यक्ष अभिषेक प्रकाश के नेतृत्‍व में जोन 4 में नजूल की लगभग 10 हजार स्‍क्‍वायर फीट जमीन खाली कराई गई है.

जोन 4 में रैदास मंदिर फ्लाई ओवर के नीचे विवेकानंद अस्‍पताल के पास कब्जा की गई नजूल की ज़मीन को खाली करवा लिया गया है. इस इलाके में जमीन का बाजार भाव करीब छह हजार रुपये वर्ग फीट है. इस हिसाब से इस जमीन की कीमत करीब छह करोड़ रुपये आंकी जा रही है. विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास के दिशानिर्देश पर जोन में ये कार्रवाई की गई है.

कई वर्षों से था कब्जा

विवेकानंद अस्‍पताल के पास करीब 60 करोड़ रुपये बाजार भाव की 10 हजार वर्ग फीट नजूल भूमि पर केवल दो दुकानें और चंद झुग्गियां डाल कर भू-माफिया सालों से जमा था. लखनऊ विकास प्राधिकरण की सख्‍त कार्रवाई के चलते ये जमीन बुधवार को खाली करवा ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details