लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नजाकत और नफासत के लिए जाना जाता है. वहीं अब लखनऊ की पहचान में एक और खास चीज जुड़ने जा रही है, जो लखनऊ को आधुनिकता का आभास कराएगी. हाल ही में बने हाइटेक तकनीक से लैस यूपी पुलिस के हेडक्वार्टर सिग्नेचर बिल्डिंग के सामने के एक किलोमीटर तक की सड़क को प्लास्टिक वेस्ट का प्रयोग कर बनाया जाएगा.
राजधानी लखनऊ में प्लास्टिक की सड़क पर फर्राटा भरेंगे वाहन - प्लास्टिक की सड़क
लखनऊ में प्लास्टिक कचरे का प्रयोग करके बनाई जा रही सड़क भविष्य के लिए एक बेहतर परिणाम लेकर आएगी. फिलहाल अभी तो इस सड़क का निर्माण सिर्फ एक किलोमीटर के लिए ही किया जा रहा है, लेकिन आगे चलकर यह प्रोजेक्ट काफी ऐतिहासिक और पर्यावरण प्रेमी साबित होने वाला है.
एलडीए के चीफ इंजीनियर डॉ. इंदु शेखर सिंह का कहना है कि इससे रोड की क्वालिटी बढ़ती है. इसकी लाइफ में बढ़ोतरी के साथ एक और फायदा है कि इसके लिए हमें किसी तरह के अन्य खर्च की जरूरत नहीं होगी. साथ ही शहर के प्लास्टिक प्रबंधन में भी इससे काफी फायदा मिलेगा.
डॉ. इंदु शेखर बताते हैं कि इसकी शुरुआत सिग्नेचर बिल्डिंग के सामने एक किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क बनाने के साथ की जाएगी. इसके लिए 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पॉलीथीन का इस्तेमाल किया जाएगा. इस प्लास्टिक वेस्ट को छोटे-छोटे टुकड़ों में तैयार कर मिक्सिंग प्लांट में डाला जाएगा, जिससे सड़क का निर्माण होगा.