उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए ने 2342 करोड़ का बजट पास किया, अधूरे काम होंगे पूरे - lucknow budget fiscal year

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर दिया. विकास प्राधिकरण ने 2342.75 करोड़ रुपये का बजट पास किया है, जो पिछले बजट से 300 करोड़ कम है.

अधूरे काम होंगे पूरे
अधूरे काम होंगे पूरे

By

Published : Apr 3, 2021, 5:58 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल 2342.75 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. कम बजट आने के पीछे कारण है कि वर्ष 2019-20 की तुलना में प्राधिकरण की आय इस बार काफी कम हुई है.

वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राधिकरण ने 2654.22 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव रखा था. इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 300 करोड़ की कटौती कर बजट को 2342.75 करोड़ रुपये कर दिया गया है. वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण ने राजस्व आय के रूप में 293.50 करोड़ प्राप्त किए है. पूंजीगत आय से 1875.53 करोड़ रुपये है. विकास प्राधिकरण ने इसी तरह राजस्व मद में कुल 208.36 करोड़ के खर्च तथा पूंजीगत व्यय में 1711.08 करोड़ों रुपये का प्रावधान किया है. 2020- 21 में अनुरक्षण पर 12.33 करोड़ रुपये के खर्च का प्रावधान था. इस वर्ष इसे बढ़ाकर 54.08 करोड़ रुपये किया गया है.

एलडीए ने जमीन खरीदने के लिए बजट में की व्यवस्था
प्राधिकरण ने पहली बार भूमि खरीदने के लिए भी बजट में व्यवस्था की है. इस मद में 25 करोड़ का प्रावधान किया गया है, अभी तक इस मद में रुपये की कोई व्यवस्था नहीं की जाती थी. बजट में जमीन अधिग्रहण और किसानों को मुआवजा देने के लिए भी 50 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था है. विकास का बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 409.98 करोड़ की जगह 358.50 करोड़ किया गया है, इस बजट में करीब 51 करोड़ की कमी की गई है. एलडीए अपनी कॉलोनियों में नए मकानों के निर्माण कराएगा, जो मकान अधूरे हैं उन्हें पूरा कराएगा. निर्माण के लिए कुल 442.73 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में फिल्म सिटी बनने से कलाकारों को मिलेगा फायदा : शेखर सुमन


इन पर होगा खर्च
कर्मचारियों के वेतन भत्तों पर 145.17 करोड़, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मेंटेनेंस पर 7 करोड़, सुरक्षा पर 08 करोड़, अवैध निर्माण तोड़ने पर 01 करोड़, मशीनरी व वाहनों की खरीद पर 1.50 करोड़, योजनाओं के अनुरक्षण पर 54 करोड़, लखनऊ नगर के समग्र विकास पर 29.9 करोड़, जनेश्वर मिश्र पार्क में नए कार्यों पर 21.50 करोड़, सीजी सिटी में सीएसआई टावर के निर्माण पर 55.73 करोड़, सीजी सिटी में संस्कृति स्कूल के निर्माण पर 43.04 करोड़ खर्च होगा.

जेपी इंटरनेशनल सेंटर के काम के लिए 43.25 करोड़
जेपी इंटरनेशनल सेंटर का काम पूरा कराने पर 43.25 करोड़, गोमती रिवर फ्रंट का विकास कार्य कराने पर 14.13 करोड़, पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र के कायाकल्प पर 43 करोड़, सीजी सिटी के विकास पर 108.80 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पर 81 करोड़, यातायात सुधार पर 20.6 करोड़, खरगापुर तालाब का सुंदरीकरण 4.42 करोड़, राष्ट्र प्रेरणा स्थल के विकास पर 50 करोड़, पुराने आरटीओ कंपाउंड में भूमिगत पार्किंग के निर्माण पर 10 करोड़, लक्ष्मण पार्क के सुंदरीकरण पर 2.28 करोड़, जनेश्वर मिश्र पार्क के ऊपर से गुजरने वाली 132 केवी डबल सर्किट को हटाने पर 5.50 करोड़ खर्च होंगे.

इन योजनाओं पर भी होगा खर्च
गोमती नगर विस्तार योजना पर- 69.40 करोड़
हरदोई रोड योजना वसंत कुंज 145.80 करोड़
मानसरोवर योजना 2.20 करोड़
सीतापुर रोड योजना- 5.45 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details