लखनऊः हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग समेत लखनऊ विकास प्राधिकारण (LDA) की छह पार्किंग नगर निगम को हैंडओवर हो गई हैं. अब इनका संचालन व अनुरक्षण नगर निगम अपने स्तर पर करेगा. हालांकि इनमें कई समस्याएं भी नगर निगम को मिली हैं. इनमें अग्नि शमन उपकरण काम नहीं कर रहे हैं और लिफ्ट खराब है. इसके अलावा जनरेटर का बैकअप नहीं है.इन्हीं हालातों में पार्किंग तीन महीने बाद नगर निगम को हैंडओवर कर दी गई हैं.
बोर्ड मीटिंग में हुआ था फैसला
लखनऊ विकास प्राधिकरण की 170वीं बोर्ड बैठक में इन पार्किंगों के हस्तांतरण को लेकर निर्णय लिया गया था. दोनों विभागों के बीच सत्यापन करने की वजह से अभी तक हस्तातंरण प्रक्रिया लटकी हुई थी. अब समस्याओं के साथ सभी छह पार्किंगों को हैंडओवर कर दिया गया है.
छह लिफ्ट नहीं कर रही काम
हजरतगंज मल्टीलेवल में स्ट्रीट लाइट आफ 25 बाउंडरिंग फिटिंग कार्य नहीं कर रही हैं. 380 ट्यूब लाइटें खराब हैं. तीन सीसीटीवी कैमरे खराब हैं और जनरेटर चालू नहीं है. अग्निशमन उपकरण व छह लिफ्ट काम नहीं कर रही हैंं. इसके अलावा छह पोस्ट लैंप आफ बॉउडरिंग भी खराब हैं. सरोजनी नायडू पार्क भूमिगत पार्किंग की बिजली बिल बकाया होने के कारण काट दी गई है.
यह भी पढ़ें-फाइल्स के बाद एलडीए से गायब होने लगे कंप्यूटर, जानें कारण
सीसीटीवी कैमरा और जनरेटर खराब
चंदर नगर स्थित आलमबाग की भूमिगत पार्किंग में 170 ट्यूब फिटिंग, 5 एअर कूलर, दो एग्जाट फैन व 100 एमपी के 35 एमसीबी खराब हैं. भूतनाथ स्थित भूमिगत पार्किंग में 72 ट्यूब फिटिंग, सभी सीसी कैमरा खराब हैं, जनरेटर का पावर बैकअप नहीं है. गोल मार्केट स्थित भूमिगत पार्किंग में 60 ट्यूब फिटिंग, बसबार, सीसी कैमरा खराब हैं. फातिमा हास्पिटल के सामने की पार्किंग में 50 फिटिंग, एक बस बार खराब है व जनरेटर का पावर बैकअप तक नहीं है.