उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: LDA ने सिंटेक्स के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ विकास प्राधिकरण यानि एलडीए ने गुजरात की कंपनी सिंटेक्स के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करवाई है. एलडीए ने पारा थाने में एक और एफआईआर दर्ज कराई है. इसके पहले गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Nov 10, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 8:31 AM IST

लखनऊ:देवपुर पारा में समाजवादी आवास योजना के फ्लैटों के निर्माण में लापरवाही के लिए गुजरात की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सिंटेक्स के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई है. पहले गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी, अब पारा थाने में दर्ज हुई है.

एफआईआर दर्ज
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 2015 में सिंटेक्स को करीब 3600 ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमएमआईजी के मकान बनाने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन कंपनी ने समय पर मकानों का निर्माण नहीं कराया. एलडीए ने दो बार समय भी बढ़ाया. कम्पनी इनके निर्माण में लगातार लापरवाही बरत रही थी. कई नोटिस के बावजूद उसने काम में तेजी नहीं की. उसकी लापरवाही की वजह से आवंटियों को समय पर फ्लैट नहीं मिल पा रहे हैं.

पांच वर्ष बाद भी नहीं बने फ्लैट

पांच वर्ष बीतने के बावजूद फ्लैट नहीं बन पाए हैं. करीब एक हजार मकानों की तो अभी तक नींव ही नहीं खुद पाई है. हाल ही में जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान यह सच सामने आने के बाद कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था. उसके खिलाफ समय पर काम पूरा न करने, लापरवाही बरतने और काम में गड़बड़ी करने की धाराओं में अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले 5 नवंबर को कंपनी के खिलाफ गोमती नगर थाने में भी एफआईआर हुई थी.

एलडीए के मुख्स अभियंता इंदु शेखर ने कहा कि संस्था के कार्यों के कारण एलडीए को आवंटियों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. आवंटियों को समय से कब्जा देना संभव नहीं हो पा रहा है. आवंटियों में असंतोष बढ़ रहा है. उपभोक्ता फोरम और रेरा में मुकदमा दायर हो रहा है. एलडीए सिंटेक्स कंपनी को 5 वर्ष के लिए पहले ही डिबार कर चुकी है. कंपनी को अग्रिम आदेशों तक के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया. एलडीए ने कम्पनी को आगे कोई काम न देने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

जमानत राशि पहले ही जब्त हो चुकी

उनका कहना है कि कम्पनी की जमानत राशि भी जब्त करने का आदेश पहले हुआ था. समय पर काम नहीं पूरा कराया. इससे एलडीए को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. रेरा ने भी समय पर मकान न देने पर एलडीए पर जुर्माना लगाया है. एलडीए सिंटेक्स की चार करोड़ रुपये जमानत राशि जब्त कर चुका है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details