लखनऊ : जी 20 सम्मेलन को लेकर गुरुवार को गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 से लेकर सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की बायीं पटरी तक अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. दिन भर चली कार्रवाई के दौरान 50 हजार वर्गमीटर से अधिक भूमि को खाली कराया गया.
विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर ने बताया कि 'आगामी जी 20 सम्मेलन के दृष्टिगत उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा शहीद पथ से लेकर कार्यक्रम के आयोजन स्थल (सेंट्रम होटल) तक के पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था, जिसमें उच्चाधिकारियों द्वारा गोमती नगर विस्तार में शहीद पथ की सर्विस लेन पर सड़क किनारे से अतिक्रमण गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 से लेकर सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बायीं पटरी पर प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर से अवैध कब्जों, अतिक्रमणों को हटाने के आदेश दिए गए थे. गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 एवं 6 में अभियान चलाकर शहीद पथ की सर्विस लेन से अतिक्रमण को हटा दिया गया था, वहीं आज गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7 से लेकर सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बायीं पटरी पर अभियान चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.'
तहसीलदार शशिभूषण पाठक ने बताया कि 'ग्राम-अहिमामऊ के अंतर्गत आने वाले इस भूमि पर अनाधिकृत कब्जेदारों द्वारा अवैध रूप से मैरिज लाॅन, वेयरहाउस, डम्पिंग यार्ड व सरिया, सीमेंट, मौरंग आदि की दुकानें संचालित की जा रही थीं. साथ ही कुछ हिस्से में झुग्गी-झोपड़ियां बनी थीं. कार्रवाई के दौरान सभी प्रकार के अतिक्रमणों को ध्वस्त करते हुए प्राधिकरण की 50 हजार वर्गमीटर से अधिक अर्जित व्यवसायिक भूमि को खाली कराया गया. कार्रवाई में प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह व अधिशासी अभियंता केके बंसला समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
अलीगंज में अवैध निर्माण किया गया सील :प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने गुरुवार को अलीगंज में अवैध निर्माण सील किया. प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी अरविन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 'अलीगंज में सचिन गर्ग व अन्य द्वारा भूखंड संख्या-बी-59, सेक्टर-बी पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बेसमेंट में हुए निर्माण कार्य तथा प्रथम तल पर कालम्स का निर्माण किया जा रहा था.' जोनल अधिकारी ने बताया कि 'निर्माण के सम्बंध में मौके पर कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर निर्माण को सील किये जाने के आदेश पारित किए गए थे. सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अम्बरीश कुमार तथा प्रवर्तन स्टाफ द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व क्षेत्रीय थाने की पुलिस के सहयोग से प्रश्नगत स्थल को सील किया गया.'
यह भी पढ़ें : INCOME TAX RAID : लखनऊ के ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड