उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए ने राजधानी में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की रखी आधारशिला - लखनऊ निवेश सम्मेलन

प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले आयोजित लखनऊ निवेश सम्मेलन के माध्यम से 68 परियोजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इस दौरान एलडीए ने राजधानी में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखी. इसके तहत प्राधिकरण ने विभिन्न रियल एस्टेट कंपनियों के साथ करार किया है.

c
c

By

Published : Jan 10, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 6:27 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित लखनऊ निवेश सम्मेलन (Lucknow Investment Summit) में 68 परियोजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया. प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने शीर्ष पांच निवेशकों को किया सम्मानित. निवेश के अंतर्गत 60 हजार से अधिक लोगों को शहर में मिलेगी आवासीय सुविधा, उच्च स्तरीय अस्पताल, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स व स्कूल/इंस्टीट्यूट आदि भी बनेंगे. प्राधिकरण ने राजधानी में 15,485 करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखी है.

एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए प्राधिकरण ने विभिन्न रियल एस्टेट कंपनियों के साथ करार किया है. राजधानी में इतने बड़े पैमाने पर निवेश होने से 60 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी. साथ ही शहर में उच्च स्तरीय अस्पताल, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स व स्कूल/इंस्टीट्यूट आदि भी बनेंगे. इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से करीब 3800 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और लगभग 50 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने बताया कि राजधानी में इतने बड़े स्तर पर निवेश लाने के लिए प्राधिकरण द्वारा देश व प्रदेश के बड़े निवेशकों के साथ समय-समय पर बैठक करके उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसके साथ ही मानचित्र व एनओसी आदि से सम्बंधित कार्यों को सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत निष्पादित कराया गया. जिसके फलस्वरूप विभिन्न रियल एस्टेट कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखाई.

प्राधिकरण द्वारा 15,485 करोड़ रुपये की कुल 68 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसमें से 64 परियोजनाओं के एमओयू भी साइन हो गए हैं. जबकि चार परियोजनाओं का करार प्रकिया में है. प्राधिकरण द्वारा लगभग 90 प्रतिशत परियोजनाओं के मानचित्र भी स्वीकृत कर दिए गए हैं तथा शेष प्रोजेक्ट्स के नक्शे भी नियमानुसार जल्द स्वीकृत कर दिए जाएंगे. लखनऊ निवेश सम्मेलन के दौरान प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री, भारत सरकार कौशल किशोर ने रीयल एस्टेट सेक्टर के शीर्ष पांच निवेशकों को मंच पर सम्मानित किया. इसमें शालीमार ग्रुप के खालिद मसूद व शिवजनम चौधरी को 2,032 करोड़ रुपये, ओमैक्स ग्रुप के मुकेश चौधरी को 1500 करोड़ रुपये, अमरावती होम्स के रवि पाण्डेय व रजनीकांत मिश्रा को 1400 करोड़ रुपये, रिशिता डेवलपर्स के सुधीर अग्रवाल को 903 करोड़ रुपये व सैफायर ग्रुप के मोहम्मद कमाल को 226 करोड़ रुपये के निवेश के लिए सम्मानित किया गया.

उद्यमियों/निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत मिलेगा योजानाओं का लाभ : लखनऊ निवेश सम्मेलन के अंतर्गत प्राधिकरण की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के प्लूटो हाॅल में हाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, लाॅजिस्टक्स एवं पर्यटन सेक्टर के सम्बंध में एक सेमिनार भी आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न स्टेक होल्डर्स व निवेशकों के साथ ही युवा उद्यमियों को निवेश के सम्बंध में प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में कंपनी सेक्रेट्रीज पूजा पाण्डेय, अपूर्वा श्रीवास्तव व शिवा निगम ने कंपनी के गठन, स्टार्ट अप, ट्रेडमार्क व पेटेन्ट आदि विषयों पर प्रेजेन्टेशन दिया. इसके बाद जिला उद्योग के अधिकारियों ने यूपी वेयर हाउसिंग एंड लाॅजिस्टिक्स पाॅलिसी 2022 के सम्बंध में उद्यमियों व निवेशकों को विस्तृत जानकारी दी. इस क्रम में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने अपना प्रेजेन्टेशन दिया. इसकेे बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निवेशकों, उद्यमियों व स्टेक होल्डर्स आदि को प्राधिकरण के कार्यों व नीतियों की जानकारी दी. उपाध्यक्ष ने कहा कि निवेशकों की हर समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार व अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार की जमानत कोर्ट ने की मंजूर, जानिए क्या है मामला

Last Updated : Jan 11, 2023, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details