लखनऊःअगर आपने अपना खुद का फ्लैट और दुकान लेने का सपना संजोया है, तो लखनऊ विकास प्राधिकरण इस सपने को हकीकत में बदलने में आपकी मदद कर सकता है. अब फ्लैट और दुकान की वास्तविक कीमत का सिर्फ 25 से 35 फीसदी जमा करके आप उस पर अपना कब्जा जमा सकते हैं. इसके बाद 10 साल में आसान किस्तों पर पूरा भुगतान करके इस संपत्ति को अपने नाम करा सकते हैं. शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में एलडीए की तरफ से यह फैसला लिया गया. अध्यक्ष डाॅ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव के साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी मुहर लगी.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को प्राधिकरण बोर्ड की 178वीं बैठक की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैट और दुकानों को 10 साल की आसान किस्तों पर बेचा जाएगा. सरकारी और अर्द्ध सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को फ्लैट के मूल्य की 25 प्रतिशत धनराशि और जन सामान्य को 35 प्रतिशत धनराशि जमा कराने पर अनुबंध कर फ्लैट का कब्जा दे दिया जाएगा. शेष धनराशि 10 साल की आसान किस्तों में देनी होगी. दुकानों के लिए निर्धारित मूल्य की 25 प्रतिशत धनराशि का अग्रिम भुगतान करके कब्जा लिया जा सकेगा. शेष राशि किस्तों में अदा करनी होगी.
उन्होंने बताया कि अब नियोजित और स्वीकृत योजना में आवासीय उपयोग के लिए 2 भूखण्ड और व्यवसायिक उपयोग के लिए 4 भूखण्डों को जोड़कर भवन का निर्माण कराया जा सकेगा. इसके लिए प्राधिकरण ने आमेलन शुल्क लेकर मानचित्र स्वीकृत किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. उपाध्यक्ष ने बताया कि आवासीय के लिए प्रचलित सर्किल रेट का एक प्रतिशत, कार्यालय और अन्य उपयोग के भूखण्डों पर 2 प्रतिशत और व्यवसायिक उपयोग के भूखण्डों के लिए 3 प्रतिशत आमेलन शुल्क लगेगा.