लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा फ्लैटों की बिक्री के लिए लागू की गई ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था हिट साबित हो रही है. इससे एलडीए के खाली फ्लैटों की ब्रिकी का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. गुरुवार शाम पांच बजे तक 1010 फ्लैट बिके हैं. जिससे एलडीए को लगभग 465 करोड़ 47 लाख रुपये की आय होगी. इतने कम समय में इतने बड़ी संख्या में फ्लैटों की बिक्री अभी तक कभी नहीं हुई है. ऐसे एलडीए अधिकारी काफी उत्साहित हैं.
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के अनुसार पहले प्राधिकरण अपनी विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को पहले आओ-पहले पाओ के तहत ऑफलाइन तरीके से बेचता था. इसमें फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों को कार्यालय में आकर संपर्क करना पड़ता था और तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करनी पड़ती थीं. आठ अगस्त 2022 से ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के तहत रिक्त फ्लैटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू की है. सम्पत्ति के आवंटन में सिंगल विन्डो सिस्टम लागू किए जाने से खरीदारों का काफी रुझान बढ़ा है. गुरुवार तक पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत फ्लैटों की बिक्री का आंकड़ा 1010 पहुंच चुका है. इन फ्लैटों की बिक्री से प्राधिकरण को लगभग 465 करोड़ 47 लाख रुपये की आय हुई है.