उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले आओ-पहले पाओ के तहत एलडीए ने लखनऊ में बेचे 1010 फ्लैट, जनेश्वर इन्क्लेव की बुकिंग फुल - LDa Flat Scheme

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया से फ्लैट खरीदने वालों में जबरदस्त उत्साह है. बीते गुरुवार तक एलडीए की विभिन्न हाउसिंग स्कीम में 1010 लोगों ने फ्लैट बुक करा लिए हैं. इनमें जनेश्वर इन्क्लेव की बुकिंग फुल हो चुकी है. LDa Flat Scheme

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 1:06 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा फ्लैटों की बिक्री के लिए लागू की गई ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था हिट साबित हो रही है. इससे एलडीए के खाली फ्लैटों की ब्रिकी का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. गुरुवार शाम पांच बजे तक 1010 फ्लैट बिके हैं. जिससे एलडीए को लगभग 465 करोड़ 47 लाख रुपये की आय होगी. इतने कम समय में इतने बड़ी संख्या में फ्लैटों की बिक्री अभी तक कभी नहीं हुई है. ऐसे एलडीए अधिकारी काफी उत्साहित हैं.

एलडीए की स्कीम में यहां मिल रहे फ्लैट.



एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा के अनुसार पहले प्राधिकरण अपनी विभिन्न योजनाओं में रिक्त फ्लैटों को पहले आओ-पहले पाओ के तहत ऑफलाइन तरीके से बेचता था. इसमें फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों को कार्यालय में आकर संपर्क करना पड़ता था और तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करनी पड़ती थीं. आठ अगस्त 2022 से ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के तहत रिक्त फ्लैटों के आवंटन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू की है. सम्पत्ति के आवंटन में सिंगल विन्डो सिस्टम लागू किए जाने से खरीदारों का काफी रुझान बढ़ा है. गुरुवार तक पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत फ्लैटों की बिक्री का आंकड़ा 1010 पहुंच चुका है. इन फ्लैटों की बिक्री से प्राधिकरण को लगभग 465 करोड़ 47 लाख रुपये की आय हुई है.

सर्वाधिक फ्लैट बिके.





25 से 35% भुगतान पर लें फ्लैट का कब्जा : वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ में अपना फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए पहले आओ-पहले पाओ योजना में हायर परचेज अनुबंध पद्धति के तहत पर फ्लैट प्राप्त करने का भी विकल्प है. कोई भी सामान्य व्यक्ति फ्लैट की कीमत का 35 प्रतिशत अग्रिम भुगतान करके अनुबंध के आधार पर कब्जा प्राप्त कर सकता है. शेष धनराशि आसान किश्तों में देनी होगी. सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को महज 25 प्रतिशत के अग्रिम भुगतान पर यह सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : 10 साल पहले बिक गए 2000 फ्लैट, मगर आज तक नहीं खुला ताला, जानिए क्यों

अब 4 लाख 80 हजार में खरीदिए फ्लैट, 30 नवंबर तक कराएं पंजीकरण, यह है प्रकिया, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details