उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः LDA वीसी ने बढ़ाए मदद के हाथ, 11 हजार राशन के पैकेट का कराया वितरण - कोरोना वायरस समाचार

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकाउन चल रहा है. इस दौरान गरीब और मजदूर लोगों के सामने खाने का संकट है. वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण भी इन लोगों की मदद के लिए आगे आया है. मंगलवार को LDA ने शहर में करीब 11 हजार राशन के पैकैट बांटे.

ration distribution
राशन वितरण

By

Published : Apr 7, 2020, 9:05 PM IST

लखनऊः लॉकडाउन में गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एलडीए ने भी अपने हाथ खोल दिए. मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी शिवाकांत द्विवेदी ने करीब 11 हजार खाने-पीने के पैकेट और सूखा राशन गरीबों को वितरण करवाया.

संकट की इस घड़ी में लोग लाॅकडाउन का पालने कर रहे हैं तो उन्हें भूख के चलते कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार से लेकर, सरकारी ऑफिसर, सामाजिक कार्यकर्ता और लोकल संस्थाएं इन लोगों की मदद के लिए लगातार काम कर रही हैं.

11 हजार पैकेटों में राशन सामग्री
संकट के इस दौर में गरीब और असहाय लोगों की मदद की बहुत जरूरत है. लाॅकडाउन में रोज कमाने और खाने वालों के कामकाज बंद हो चुके हैं. मंगवार को गरीबों की सहायता लखनऊ विकास प्राधिकरण सामने आया. LDA के वीसी शिवाकांत द्विवेदी लोगों को आटा, दाल, चावल, नमक और सरसों का तेल दिया, जिससे लोग लाॅकडाउन का पालन करें और घर पर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details