लखनऊ:ग्रीनवुड अपार्टमेंट की बुकलेट में किए गए वादों को पूरा किए जाने का आदेश यूपी रेरा ने दिया था. इस आदेश के खिलाफ एलडीए की ओर से दाखिल की गई याचिका को रेरा ट्रिब्यूनल ने खारिज कर दिया था. अब आवंटियों ने यूपी रेरा से इस मामले में आदेश जारी करने के लिए अनुरोध किया है.
एलडीए नेपूरा नहीं किया वादा
आवंटी उमाशंकर दुबे ने रेरा से शिकायत की है कि कोर्ट ने तीन जून 2019 को बुकलेट में किए गए वादे का पालन करने को कहा था, मगर अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक अपार्टमेंट का कार्पस फंड और मेंटिनेंस शुल्क ही नहीं दिया गया है. अपार्टमेंट्स में फायर से लेकर पार्क और कम्युनिटी सेंटर से लेकर अन्य तमाम वादे एलडीए ने अभी तक पूरे नहीं किए हैं. इसके अलावा सीपेज, लीकेज, वाटर हार्वेस्टिंग आदि आवश्यक सुविधाएं, जिन्हें अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना चाहिए, एलडीए ने न्यायालय का हवाला देकर कोई भी कार्य नहीं किया.