लखनऊ : फ्लैट निर्माण में हुई धांधली के चलते सिंटेक्स कंपनी को 5 साल के लिए ब्लैकलिस्ट करने का आदेश जारी किया गया है. कंपनी पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फ्लैट निर्माण में गड़बड़झाले का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है. उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में चीफ इंजीनियर इंदु शेखर सिंह को कंपनी के खिलाफ 5 नवंबर तक कार्रवाई करने का आदेश देते हुए उसका ब्योरा भी मांगा है.
निर्माण में किया गया घटिया सामग्री का इस्तेमाल
आरोप है कि कंपनी ने फ्लैटों के निर्माण में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल किया है. जिसकी वजह से लोग फ्लैट का कब्जा नहीं ले रहे हैं. एलडीए को इन्हें दोबारा से सही कराना पड़ रहा है. सिंटेक्स कंपनी निर्माण सामग्री में धांधली करती रही और तत्कालीन एलडीए के इंजीनियर चुप्पी साधे रहे. करीब डेढ़ हजार सुलभ आवास, 127 अपना घर, और सहज आवास के 112 फ्लैटों के निर्माण में दोयम दर्जे के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. आवंटियों ने फ्लैट का पूरा भुगतान कर दिया है लेकिन फ्लैट का स्तर सही न होने से उनका रहना दूभर हो गया है. प्राधिकरण ने इसका ठिकरा निर्माणकर्ता कंपनी सिंटैक्स पर फोड़ा है. कंपनी का भुगतान रोकने के बाद भी आवंटियों की समस्याओं का सामाधान नहीं हो पा रहा है. साल 2010 से 2016 के बीच में कंपनी को 8 हजार से ज्यादा फ्लैटों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी थी.