लखनऊ: शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी है. कार्रवाई के निर्देशों के तहत आज गोमती नगर विस्तार में तोड़फोड़ की गई. यहां पर एलडीए ने नक्शा पास करवाए बिना बनाई गई चार दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया.
जोन-1 के जोनल अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि कंचन श्रीवास्तव, मुदित कुमार गुप्ता व महेश कुमार गुप्ता द्वारा अवैध रूप से गायत्रीपुरम, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ पर पूर्व निर्मित पिलिंथ के ऊपर चार दुकानों का निर्माण किया जा रहा था. जिसे सील करा दिया गया था. इस अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 118/2019 योजित किया गया था. प्राधिकरण से बगैर नक्शा पास कराए निर्मित की गईं चारों दुकानें पूर्ण रूप से अवैध तथा भू-उपयोग के विपरीत हैं. इसी कारण विहित न्यायालय द्वारा दुकानों को ध्वस्त किये जाने का आदेश पारित किया गया. जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता प्रमोद पांडे, इम्तियाज अहमद, सुरेन्द्र द्विवेदी, सुभाश शर्मा, एस.के. सिंह व संजय भाटी द्वारा क्षेत्र की पुलिस बल व प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण किया गया.