उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट में लखनऊ विकास प्राधिकरण की हालत हुई खस्ता

कोरोना संकट के कारण लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी काफी नुकसान हुआ है. कोरोना संकट से पहले एलडीए की सालाना आय बढ़ती थी, लेकिन कोविड-19 की वजह से लखनऊ विकास प्राधिकरण की भी लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई घट गई है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Sep 15, 2020, 1:28 AM IST

लखनऊ: पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, लगभग सभी नागरिक कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं. ऐसे में लखनऊ विकास प्राधिकरण भी इससे अछूता नहीं है. इस समय एलडीए की माली हालत कोरोना संकट के कारण काफी खराब हो गई है. कोविड-19 के पहले एलडीए की सालाना आय हर साल बढ़ती थी, लेकिन इस बार कोरोना संकट की वजह से लखनऊ विकास प्राधिकरण की कमाई लगभग 90 करोड़ रुपये घट गई है.

कई जगह बनी है समस्या
2019 में लखनऊ विकास प्राधिकरण की आय 100 करोड़ के ऊपर हो गई थी, जिसकी वजह से एलडीए के कामकाज सुचारू रूप से चल रहे थे. इस समय 2020 के हालातों पर अगर नजर डाली जाए तो इसकी स्थिति बद से बदतर दिखाई दे रही है. कई अपार्टमेंट्स में कहीं पर लिफ्ट की समस्या लगातार बनी हुई है, कहीं पर साफ-सफाई की व्यवस्था लगातार बनी हुई है, कहीं पर पार्कों में गंदगी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण में पिछले वर्षों से फ्लैट्स की बिक्री भी हो रही थी और कई जगहों पर नीलामी भी हो रही थी, लेकिन कोविड-19 को देखते हुए हुए इस वर्ष अब तक जो भी योजनाएं चल रही थी उसमें बहुत कम स्तर पर खरीदार आए हैं. कोविड-19 की वजह से नीलामी पर भी रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details