लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की ओर से शहर में अवैध निर्माण व प्लाॅटिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों के तहत बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में अवैध प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. साथ ही प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम में तीन स्थानों पर अवैध रूप से बनाए जा रहे रो-हाउस व दो व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया.
प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि अभा इन्फ्राटेक के शुभम दीक्षित द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थाना के अंतर्गत निजामपुर मझिगवां में 3.50 बीघा जमीन में अवैध रूप से प्लाॅटिंग का कार्य कर काॅलोनी विकसित की जा रही थी. एलडीए से ले-आउट पास कराए बिना की जा रही प्लाॅटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे. आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से प्लाॅटिंग का ध्वस्तीकरण कराया गया.
व्यावसायिक निर्माण समेत रो-हाउस भवन सील :प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने जानकारी दी कि जेपी जायसवाल व संजीव जायसवाल द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-जे स्थित प्लाॅट 1/627 व प्लाॅट 1/628 पर लगभग 4400 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट व तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था. साथ ही मनीष जैन द्वारा जानकीपुरम विस्तार में प्लाॅट संख्या-3/1258 पर 2152 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यावसायिक उपयोग हेतु बेसमेंट समेत तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे सील किया गया है.