उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, रो-हाउस सहित चार अवैध निर्माण किए सील - LDA Action in Lucknow

लखनऊ में बिना अनुमति व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, रो-हाउस आदि निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार सख्ती बरत रहा है. प्राधिकरण प्रवर्तन जोन दो व प्रवर्तन जोन तीन की टीमों ने मंगलवार को अभियान चलाकर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, रो-हाउस सहित चार अवैध निर्माण किए सील कराए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 11:15 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के तहत में मंगलवार को प्रवर्तन जोन दो व प्रवर्तन जोन तीन की टीम ने अभियान चलाया. अभियान के तहत आलमबाग और पारा में व्यावसायिक काॅम्पलेक्स, रो-हाउस सहित चार अवैध निर्माण सील किए गए.

लखनऊ में सील गया व्यावसायिक काॅम्पलेक्स.



प्रवर्तन जोन दो की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने जानकारी दी कि प्रसून शुक्ला द्वारा आलमबाग के टेढ़ी पुलिया में लगभग 800 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर शाॅपिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है. जिसके खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित कर सीलिंग के आदेश दिए गए थे. आदेश के अनुपालन में मंगलवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा द्वारा निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया गया.


प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि अजीत सिंह द्वारा पारा के डाॅक्टर खेड़ा में पाल पैराडाइज वाली रोड पर 3000 वर्गफिट जमीन पर 3 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. साथ ही मुन्ना सिंह द्वारा पारा की जनता विहार कालोनी में सरोज क्लीनिक के पास 450 वर्गमीटर भूखण्ड पर भूतल व प्रथम तल पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र पास कराए बिना किए जा रहे इस अवैध निर्माणों के खुलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. इसी के साथ संजय कुमार द्वारा पारा के ग्राम-फतेहगंज में कराए जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा पुनः सीलिंग के आदेश दिए गए. आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से भवनों को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : भीकमपुर बस्ती हटाने पहुंचे अधिकारियों के समक्ष लोगों ने किया हंगामा, अधिकारियों ने कहा-दो दिन में ढहा देंगे

योगी सरकार में लखनऊ विकास प्राधिकरण के आठ बाबू बर्खास्त, किसी अफसर पर नहीं आई आंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details