लखनऊः पिछले पांच दिनों से कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के सामने अनशन कर रहे राजस्थान के बेरोजगारों से अभी तक राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की मुलाकात नहीं हो पाई है. ऐसे में बुधवार को सभी अनशनकारी कांग्रेस चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत होकर प्रार्थना करने लगे.
पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दंडवत होकर इन बेरोजगारों ने प्रियंका गांधी से एक मुलाकात की प्रार्थना की. बेरोजगारों का कहना है कि राजस्थान सरकार उनकी मांगों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है ऐसे में प्रियंका गांधी से ही उम्मीद है. उनकी समस्या का समाधन हो जाए तो वे घरों को लौट जाएंगे.
उधर, धरने में मंगलवार को एक अनशनकारी महिला को बेहोश होने पर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. बुधवार को भी एक महिला की तबीयत खराब हो गई.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के बाहर ही राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित है. प्रियंका गांधी से मिलने की आस लगाए पिछले पांच दिनों से अनशनकारी जब थक गए तो वे राजीव गांधी की प्रतिमा को नमन करने पहुंच गए.
दंडवत होकर प्रार्थना की कि किसी भी तरह प्रियंका गांधी से लखनऊ में उनकी मुलाकात हो जाए. अनशनकारी राजस्थान की गहलोत सरकार से काफी खफा हैं. उनका कहना है कि राजस्थान में पिछले 49 दिनों से हमारा धरना जारी है लेकिन वहां की सरकार सुन ही नहीं रही है.
यही वजह है कि हमें प्रियंका गांधी के पास अपनी शिकायतें लेकर उत्तर प्रदेश आना पड़ा है. इन बेरोजगारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी सभी से रोजगार देने का वादा कर रही है. राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है ऐसे में पहले राजस्थान में बेरोजगारों को रोजगार देना चाहिए. इससे उत्तर प्रदेश में भी अच्छा संदेश जाएगा.
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ही इसका लाभ मिलेगा. अनशनकारियों को पूरी उम्मीद है कि प्रियंका उन्हें नाउम्मीद नहीं करेंगी. अनशनकारियों में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं. कई महिलाओं की तबीयत काफी खराब हो रही है. छोटे-छोटे मासूम भी बिलख रहे हैं.