लखनऊ:उत्तर प्रदेश में वकीलों की हड़ताल का असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला. यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने वकीलों से जुड़े कई मुद्दों को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. इसके बाद राजधानी के अधिवक्ताओं ने पूरी तरह से कार्य का बहिष्कार किया, जिससे कोर्ट परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
वकीलों की हड़ताल का राजधानी में दिखा असर, कोर्ट परिसर में फैला सन्नाटा - लखनऊ खबर
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने पूरी तरह से कार्य का बहिष्कार किया. अधिवक्ताओं का कहना है कि उनकी समस्याओं को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसको लेकर 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया गया.
नहीं सुनी जा रही हैं वकीलों की समस्यायें
सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पाण्डे का कहना है कि वकीलों की समस्याओं से जुड़े 15 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया था. अभी तक वकीलों से जुड़ी समस्याओं को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं. इसके विरोध में गुरुवार से धरने की शुरुआत हो चुकी है. यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो बड़े स्तर पर कार्य बहिष्कार किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: डिफेंस एक्सपो के लिए शहर भर में बनेंगे अस्थायी अस्पताल, तैयारियों पर हुई बैठक