उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के वकीलों ने फैजाबाद मार्ग किया जाम - वकीलों का प्रदर्शन

लखनऊ में वकीलों के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार से नाराज उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने लखनऊ-फैजाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वीडियो बना रहे लोगों का मोबाइल भी छीन लिया.

वकीलों का प्रदर्शन.
वकीलों का प्रदर्शन.

By

Published : Apr 5, 2021, 7:42 PM IST

लखनऊः पुलिस के कथित दुर्व्यवहार से खफा उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने सोमवार को लखनऊ फैजाबाद मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने आम जनता से भी अभद्रता की. इस दौरान लोगों की गाड़ियों की चाबियां निकाल ली. वीडियो बना रहे लोगों का मोबाइल भी छीन लिया.

कोर्ट में ना जाने देने का है आरोप

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें कोर्ट में जाने से रोका जा रहा था. जबकि सरकारी वकील लगातार अंदर बाहर आ जा रहे थे. इस दौरान कुछ वकीलों ने वीडियो बना रहे पुलिस वालों से भी अभद्रता की. राहवीरों की मोटरसाइकिल की चाबी या निकाल ली. कुछ लोगों का मोबाइल छीनने का भी आरोप है. वकीलों का हंगामा घंटो चलता रहा और लोग परेशान रहे.

इसे भी पढ़ें-राजू श्रीवास्तव ने की बनारस के अल्हड़पन की तारीफ, अखिलेश पर तंज

चार घंटे तक चारो तरफ जाम रहा लखनऊ

वकीलों के आंदोलन के चलते कई घंटे तक फैजाबाद मार्ग पर जाम की स्थिति रही. आंदोलन के दौरान फैजाबाद मार्ग का ट्रैफिक गोमती नगर की ओर मोड़ दिया गया. इससे गोमतीनगर चिनहट वह शहीद पथ भी जाम की चपेट में आ गया.

अवध डिपो से नहीं निकल सकी बसें

जाम के चलते परिवहन निगम के अवध डिपो से लगभग 3 घंटे तक बसों का संचालन ठप रहा. बस से बाहर नहीं निकल सके. डिपो की ओर जाने वाले मार्ग को ट्रकें लगाकर रोक दिया गया था. इस स्थिति के चलते राहगीर घंटों परेशान रहे. देर शाम तक पुलिस अधिवक्ताओं को समझाने बुझाने में लगी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details