लखनऊः पुलिस के कथित दुर्व्यवहार से खफा उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने सोमवार को लखनऊ फैजाबाद मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने आम जनता से भी अभद्रता की. इस दौरान लोगों की गाड़ियों की चाबियां निकाल ली. वीडियो बना रहे लोगों का मोबाइल भी छीन लिया.
कोर्ट में ना जाने देने का है आरोप
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें कोर्ट में जाने से रोका जा रहा था. जबकि सरकारी वकील लगातार अंदर बाहर आ जा रहे थे. इस दौरान कुछ वकीलों ने वीडियो बना रहे पुलिस वालों से भी अभद्रता की. राहवीरों की मोटरसाइकिल की चाबी या निकाल ली. कुछ लोगों का मोबाइल छीनने का भी आरोप है. वकीलों का हंगामा घंटो चलता रहा और लोग परेशान रहे.
इसे भी पढ़ें-राजू श्रीवास्तव ने की बनारस के अल्हड़पन की तारीफ, अखिलेश पर तंज