लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट में हुए बम धमाके में वकील संजीव लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ: देसी बम के हमले में कई वकील घायल, सुरक्षा पर उठे सवाल - लखनऊ खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट में हुए बम धमाके में वकील संजीव लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद वकीलों के ऊपर यह दूसरा बड़ा हमला है, कुछ दिन पहले कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर वकीलों में बड़ा आक्रोश व्याप्त था.
प्रदेश में दिन-ब-दिन कानून व्यवस्था फेल होती जा रही है. कोर्ट परिसर में मेटल डिटेक्टर लगे होने के बावजूद कोर्ट परिसर में बम का पहुंचाना. सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहा है. वहीं हमले के बाद हमलावर कोर्ट परिसर से कैसे भागने में सफल हुए, इसपर भी सवाल उठना लाजमी है.