उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप केस: पीड़िता के वकील ने कहा, 'परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे' - शशि सिंह

उन्नाव रेप केस को लेकर सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह की सुनवाई होनी थी. सीबीसीआई के वकील के न होने की वजह से इस सुनवाई को टाल दिया गया है. अब इस मामले की सुनवाई सात अगस्त को होगी.

पीड़िता के वकीलों ने दी जानकारी.

By

Published : Aug 5, 2019, 6:24 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ:उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह की सोमवार को तीस हजारी कोर्ट में पेशी की गई. इस दौरान दोनों आरोपियों को तिहाड़ जेल में रखे जाने का आदेश दिया गया है. बता दें कि सात अगस्त को मामले की दोबारा सुनवाई होगी.

पीड़िता के वकीलों ने दी जानकारी.

पीड़ित पक्ष की वकील पूनम कौशिक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि दोपहर दो बजे उनको कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया, जहां पेशी के दौरान हमने जज के सामने अपना पक्ष रखा. उनका कहना है कि इस मामले में सुनवाई अब 7 अगस्त को होगी. डिस्ट्रिक्ट एंव सेशन कोर्ट के जज धर्मेश शर्मा ने सुनवाई के दरमियान कहा कि गैंगरेप के मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस की जानी चाहिए, लेकिन आज सीबीसीआई के वकील के न होने की वजह से आज सुनवाई टाली गई है.

कल होगी तीन मामलों में सुनवाई
पीड़िता के वकील पूनम कौशिक ने बताया कि गैंगरेप मामले की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन अब इसकी सुनवाई सात अगस्त को होगी. वहीं इसके साथ ही तीन अन्य मामलों की सुनवाई भी मंगलवार को होनी है. फिलहाल वकील का कहना है कि इस मामले को हम पूरे दम के साथ लड़ रहे हैं और परिवार को न्याय दिलाकर ही रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details