उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता का वकील लोहिया संस्थान में भर्ती - लोहिया संस्थान

राजधानी लखनऊ में उन्नाव रेप पीड़िता के वकील की हालत बिगड़ने पर लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है. डाॅक्टर का कहना है कि एक्सीडेंट के दौरान मेजर फ्रैक्चर होने की वजह से रीढ़ की हड्डी में समस्या हो गई है.

etv bharat
उन्नाव रेप पीड़िता का वकील लोहिया संस्थान में भर्ती.

By

Published : Jan 29, 2020, 5:38 PM IST

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता का एक्सीडेंट हो जाने के बाद रेप पीड़िता और वकील को दिल्ली के एम्स भेजा गया था. हालत सुधरने के बाद डिस्चार्ज किया गया था. इसके बाद अब इस पूरे मामले में उन्नाव रेप पीड़िता के वकील की हालत बिगड़ने पर लोहिया संस्थान में भर्ती किया गया है.

उन्नाव रेप पीड़िता का वकील लोहिया संस्थान में भर्ती.
सुप्रीम कोर्ट में दी गई थी वकील की सेहत रिपोर्टलोहिया संस्थान में पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह को भर्ती किया गया है. दरअसल बीते दिनों रायबरेली जाते समय पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट में वकील घायल हुए थे. उनका कई दिनों तक दिल्ली के एम्स में इलाज चला था. हाल ही में वकील की सेहत की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी. मरीज की सेहत की रिपोर्ट से कहा गया था कि मरीज का इलाज पूरा हो चुका है. रीढ़ की हड्डी में हो रही है वकील को समस्यापरिवारीजनों द्वारा समय-समय पर चिकित्सीय सलाह से वकील महेंद्र सिंह का इलाज चल रहा था, लेकिन अचानक से तबीयत में गड़बड़ी होने की वजह से लोहिया संस्थान में उनको एडमिट किया गया है. जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार दिया जा रहा है. एक्सीडेंट के दौरान काफी मेजर फ्रैक्चर होने की वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी में समस्या हो गई है. इसको लेकर डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में लगी हुई है. साथ ही अन्य विभागों से भी उनके इलाज में मदद ली जा रही है. डॉ. विक्रम सिंह का कहना है कि इस पूरी इलाज की प्रक्रिया में समय लग सकता है. इसे भी पढ़ें-लखनऊ में होगा 63वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details