उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ पेपर हुआ आउट, फैली सनसनी - lucknow-university news

लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार की शाम एक वायरल ऑडियो क्लिप ने सनसनी मचा दी. इस ऑडियो क्लिप के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने लॉ की एक महिला परीक्षार्थी को संपत्ति विधि के पेपर के बारे में बताया.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ पेपर हुआ आउट

By

Published : Dec 12, 2019, 12:43 AM IST

लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार की शाम एक वायरल ऑडियो क्लिप ने सनसनी मचा दी. इस ऑडियो क्लिप में लखनऊ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने लॉ की एक महिला परीक्षार्थी को संपत्ति विधि के पेपर के बारे में बता रहे हैं. महिला ऑडियो क्लिप में प्रोफेसर से अगले पेपर के प्रश्न भी पूछ रही है. ऑडियो क्लिप जारी होने के बाद छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में लॉ पेपर हुआ आउट.
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में इन दिनों विधि छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं.
  • 4 दिसंबर को प्रॉपर्टी लॉ की परीक्षा आयोजित कराई गई थी.
  • तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू हुई और 10 दिसंबर को चौथा पेपर हुआ.
  • ऑडियो क्लिप में एक प्रोफेसर ने तीसरे सेमेस्टर के दूसरे प्रॉपर्टी लॉ के पेपर के बारे में लखनऊ के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की चेयर पर्सन को बताया है.
  • ऑडियो क्लिप के वायरल होने से लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच असंतोष और निराशा फैल गई.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: 14 दिन में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, वेबकास्टिंग से होगी निगरानी

आईसा ने की मामले की निंदा
छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन, आईसा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने पूरे मामले की निंदा करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से जांच करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details