लखनऊ :राजधानी के गांधी भवन में शुक्रवार से नि:शुल्क अटल भोजनालय की शुरुआत की गई. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने गांधी भवन पहुंचकर अटल भोजनालय का शुभारंभ किया. यह भोजनालय लॉकडाउन को देखते हुए कोरोना से पीड़ित और गरीब मजदूरों के लिए अटल बिहारी फाउंडेशन की तरफ से शुरू किया गया है.
गरीब और असहाय लोगों को मिलेगी मदद
जहां एक ओर राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं प्रदेश सरकार कोरोना पीड़ितों और गरीब मजदूरों की हर स्तर पर सहायता के लिए तत्पर नजर आ रही है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के नेतृत्व में गांधी भवन में फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क भोजनालय की शुरुआत की गयी.