उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अटल भोजनालय का किया शुभारंभ - black fungus

भोजनालय की शुरुआत से कोरोना पीड़ित और गरीब मजदूरों, असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध हो पाएगा. इससे असहाय लोगों को लॉकडाउन के दौरान भूखा नहीं रहना होगा.

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अटल भोजनालय का किया शुभारंभ
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अटल भोजनालय का किया शुभारंभ

By

Published : May 21, 2021, 8:14 PM IST

लखनऊ :राजधानी के गांधी भवन में शुक्रवार से नि:शुल्क अटल भोजनालय की शुरुआत की गई. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने गांधी भवन पहुंचकर अटल भोजनालय का शुभारंभ किया. यह भोजनालय लॉकडाउन को देखते हुए कोरोना से पीड़ित और गरीब मजदूरों के लिए अटल बिहारी फाउंडेशन की तरफ से शुरू किया गया है.

गरीब और असहाय लोगों को मिलेगी मदद

जहां एक ओर राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं प्रदेश सरकार कोरोना पीड़ितों और गरीब मजदूरों की हर स्तर पर सहायता के लिए तत्पर नजर आ रही है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के नेतृत्व में गांधी भवन में फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क भोजनालय की शुरुआत की गयी.

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

फाउंडेशन की सराहनीय पहल

इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने किया. भोजनालय की शुरुआत से कोरोना पीड़ित और गरीब मजदूरों, असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध हो पाएगा. इससे असहाय लोगों को लॉकडाउन के दौरान भूखा नहीं रहना होगा. कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार के नेतृत्व में अटल बिहारी फाउंडेशन द्वारा सराहनीय पहल की गई है. इससे लॉकडाउन की बंदी में भूखे और असहाय लोगों को मदद मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details