लखनऊ: यूपी के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को क्लैट(CLAT) की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सिटी मांटेसरी स्कूल(CMS) के 47 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी सीएमएस(CMS) के इन छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए. प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मंत्री ने बधाई दी.
उन्होंने कहा कि सभी चयनित छात्र-छात्राएं जब पढ़ाई पूरी कर वापस लौटे तो देश और प्रदेश का भी नाम रोशन करें. सीएमएस(CMS) ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी कीर्तिमान कायम किए हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी ने कहा कि पूरे विश्व में एक समान न्याय प्रणाली की आवश्यकता है. समान न्याय प्रणाली का सपना साकार हो सके इसके लिए सीएमएस विश्व के विभिन्न लोकतांत्रिक देशों के मुख्य न्यायाधीशों का सम्मेलन कराता रहा है.