लखनऊ: योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को राजधानी लखनऊ से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा के दौरान मानवता की मिसाल पेश की. मंत्री ब्रजेश पाठक अपने हाथों से कई प्रवासी मजदूरों के पैरों में चप्पल पहनाते हुए नजर आए. इस दौरान मंत्री पाठक ने प्रवासी मजदूरों के भोजन पानी की भी व्यवस्था की.
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रवासी मजदूरों को पहनाई चप्पल. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को बुधवार को कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि कुछ प्रवासी मजदूर कानपुर रोड से गुजर रहे हैं और उनके पैरों में चप्पल नहीं हैं. और वह लोग भूखे भी हैं. इस सूचना के बाद मंत्री पाठक अपने स्टाफ के साथ कानपुर रोड पहुंचे और गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन फल व सत्तू के पैकेट दिए और पानी भी पिलाया. इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों के पैरों में अपने हाथों से चप्पल भी पहनाई.
इसे भी पढ़ें-यूपी 'बस' विवाद पर विवादित ट्वीट कर फंसे कांग्रेस के नेता, नोएडा में FIR दर्ज
ब्रजेश पाठक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी मानवता को दुष्प्रभावित किया है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे देश की नींव रूपी कर्मयोद्धा मजदूर भाई बहनों व उनके परिजनों पर हो रहा है. जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से अपने सार्थक प्रयास कर रही हैं. किंतु इस भयावह स्थिति से एकजुटता व संकल्प शक्ति से ही निपटा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से आगरा एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा लखनऊ के पास विभिन्न प्रदेशों से आ रहे श्रमिक मजदूर भाई बहनों से उनका कुशलक्षेम जानकर उन्हें भोजन, पानी,फल, राशन, मास्क व अन्य सभी प्रकार की जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराया.