लखनऊ:प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को पत्र भेजकर शहर में सही करीके से सैनिटाइजेशन कराने की मांग की है. मंत्री पाठक ने कहा है, कि लखनऊ नगर निगम की तरफ से तमाम इलाकों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है, लेकिन नगर निगम के पास मात्र 8 गाड़ियां सैनिटाइजेशन के लिए है, तीन गाड़ियां उन्होंने जल संस्थान से ली है और सभी वार्डों में हैंडहेल्ड की छोटी छिड़काव की मशीनें ही उपलब्ध हैं, जो पर्याप्त नहीं है.
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की मांग, लखनऊ में सही तरीके से करायी जाय सैनिटाइजेशन
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लखनऊ में व्यवस्थित तरीके से सैनिटाइजेशन कराने की मांग प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने की है. ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को पत्र भेजकर कहा है, कि राजधानी लखनऊ में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अग्निशमन विभाग के वाहनों से सैनिटाइजेशन तत्काल शुरू कराया जाए.
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ को सैनिटाइज करने की मांग की
ऐसी स्थिति में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत अग्निशमन विभाग की यह प्राथमिक जिम्मेदारी है, कि वह इस आपदा को रोकने के लिए काम करें. अन्य राज्यों में अग्निशमन विभाग इस दिशा में काम भी कर रहा है.
प्रकाश में आया है, कि प्रदेश के कुछ शहरों में भी अग्निशमन विभाग सैनिटाइजेशन करने का काम कर रहा है. वहीं राजधानी लखनऊ में जहां कोरोना संक्रमित मरीज भी मिले हैं इसे देखते हुए लखनऊ शहर को तत्काल पूरी तरह से जल्द सैनिटाइजेशन की आवश्यकता है.