लखनऊ:किसानों के भारत बंद को लेकर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत हैं. किसानों के हित में भी दोनों सरकारों ने तमाम बड़े काम किए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षियों की तरफ से इस प्रकरण को तूल देने से कानून व्यवस्था को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.
भारत बंद पर जानकारी देते कानून मंत्री. आंदोलन पर कड़ी नजर, अराजक तत्वों पर होगी कार्रवाई
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जो भी किसान आंदोलन हो रहे हैं, इस पर सरकार की कड़ी नजर है. इन किसान आंदोलनों की हम कड़ी निगरानी कर रहे हैं. हम किसान भाइयों से हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि किसी भी विपक्षी दलों के बहकावे में वह न आएं.
किसानों के हितों की चिंता करना सरकार का दायित्व
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के हितों की चिंता कर रही है. किसान भाई हमारे परिवार के सदस्य हैं. उनकी चिंता करना ही हमारी सरकार का प्रथम दायित्व है. हम हमेशा किसान भाइयों के साथ खड़े हैं, किसान आंदोलन में जो भी अराजक तत्व घुसने का काम करेंगे और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून-व्यवस्था पर यदि कोई भी कहीं पर भी व्यवधान उत्पन्न करेगा तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.
यूपी में दिख रहा है मिला-जुला असर, सरकार अलर्ट
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं. किसान संगठनों के आह्वान पर आज देश भर में 'भारत बंद' बुलाया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ सहित अन्य जगहों पर भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला है. तमाम विपक्षी पार्टियों की तरफ से सरकार से कृषि कानूनों को वापस करने की मांग की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत बंद को देखते हुए सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तानों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जबरजस्ती लोगों की दुकान बंद कराने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.