उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाषण से ही शासन चला रही भाजपा, कानून व्यवस्था ध्वस्त : कांग्रेस - उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुरादाबाद में खुलेआम बम और कट्टे चलने के समाचार से पूरे जिले की जनता में भय है. मुरादाबाद के ही व्यापारी कुलदीप गुप्ता का अपहरण कर बिजनौर में हत्या कर दी जाती है और उत्तर प्रदेश पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.

भाषण से ही शासन चला रही भाजपा, कानून व्यवस्था ध्वस्त : कांग्रेस
भाषण से ही शासन चला रही भाजपा, कानून व्यवस्था ध्वस्त : कांग्रेस

By

Published : Jun 7, 2021, 12:38 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुरादाबाद से मुगलसराय तक दबंगों का राज चल रहा है. प्रदेश की भाजपा सरकार भाषण से ही शासन चला रही है. भाजपा सरकार व पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है.

यह भी पढ़ें :फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद

मूकदर्शक बनी रहती है योगी की पुलिस

कहा कि मुरादाबाद में खुलेआम बम और कट्टे चलने के समाचार से पूरे जिले की जनता में भय है. मुरादाबाद के ही व्यापारी कुलदीप गुप्ता का अपहरण कर बिजनौर में हत्या कर दी जाती है और उत्तर प्रदेश पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. लखीमपुर खीरी में दो बहनों के साथ दिनदहाड़े चार जून को सामूहिक बलात्कार किया गया लेकिन पुलिस ने आज तक अपराधियों के खिलाफ न तो एफआईआर दर्ज की और न ही अपराधियों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई की.

प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की और तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की. कहा कि जौनपुर के कारागार में एक कैदी की हत्या हो जाती है और लगभग 150 कैदी और पुलिस के बीच मारपीट होती है. अभी तक पुलिस न तो मृत्यु का कारण बता पाई और न ही अपराधी को चिह्नित कर सकी है. जेल में कैदियों की नृशंस हत्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का काला इतिहास है.

तत्काल बहाल हो कानून व्यवस्था

कहा कि कांग्रेस पार्टी योगी सरकार से मांग करती है कि प्रदेश में समाप्त हो चुकी कानून व्यवस्था को तुरंत बहाल करें. प्रदेश की जनता इस जंगलराज से छुटकारा चाहती है. कांग्रेस सरकार को आगाह करती है कि यदि प्रदेश की कानून व्यवस्था में जल्द सुधार न हुआ तो पार्टी सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई लडे़गी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details