लखनऊ : प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर जे, रेल नगर विस्तार कॉलोनी, कथा मैदान आशियाना लखनऊ में चल रहे अवध महोत्सव-2021 की सातवीं सांस्कृतिक संध्या में लावणी और घूमर नृत्य के साथ मैजिक व पपेट शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने सातवीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रिया पाल, पवन पाल, अनुराग शाह सहित तमाम दर्शक उपस्थित थे.
नृत्य की बिखरी मनोहरी छटा
संगीत से सजे कार्यक्रम का आरम्भ पूजा मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा और माही श्रीवास्तव ने 'चोरी चोरी छुप छुप शोर मचाये' गीत पर आकर्षक मराठी लावणी नृत्य की मनोहारी छटा बिखेरी. मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त पल्लवी श्रीवास्तव ने 'कजरारे कजरारे', मोहित खान ने 'संदेशे आते हैं', शैलवी ने 'मौला मेरे मौला', मानवी सक्सेना ने 'तुम आए तो' गीत को सुनाकर लोगों की तालियां अर्जित कीं.
दिल को जीत लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त स्मृति दत्ता के नृत्य निर्देशन में नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कथक नृत्य शैली में शिव ताण्डव स्त्रोत की उत्कृष्ठ प्रस्तुति देते हुए कलाप्रेमी दर्शकों को भगवान शिव शंकर के शान्त व रौद्र रूप के दर्शन करवाए. भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त वर्तिका सिंह और विथिका सिंह ने गुरु वंदना पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को गुरु के महत्व से अवगत कराया.
संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले प्रसून में सुवर्णा गांगुली ने 'रुन झुन बाजे घुंघरा' पर मनमोहक राजस्थानी घूमर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हृदय को हर्षातिरेक से भर देने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त साक्षी त्रिपाठी, लावण्या आहूजा, प्रिया रावत और अलंकृता सिंह ने 'ठुमरी काहे छेड़ छेड़ मोहे गरबा लगाये' पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा. इस प्रस्तुति के उपरान्त धनंजय मित्तल, कुमार सोनी, नितीश सूर्यवंशी ने 'कुन फाया कुन' पर आकर्षक सूफी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं.