उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप: लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज - हाथरस गैंगरेप

राजधानी लखनऊ में हाथरस गैंगरेप की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हिरासत में लिया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई.

lucknow news
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

By

Published : Sep 29, 2020, 7:23 PM IST

लखनऊ: हाथरस में युवती के साथ दरिंदगी की घटना और उसकी मौत के बाद आम जनता का सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. विभिन्न संगठनों के साथ ही राजनीतिक दल भी सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी लखनऊ में सड़कों पर उतर कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किया.

कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज.
यूपी कांग्रेस, जिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना पर रोष व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी और शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करने उतरे. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया.
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

विरोध प्रदर्शन में दोनों पक्षों में जब ज्यादा नोकझोंक हुई तो पुलिस ने तत्काल स्थिति नियंत्रित करने के लिए कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां शुरू कर दीं. इसके बाद नेता और कार्यकर्ता और भी ज्यादा उग्र हो गए. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. लाठियां भांज कर उन्हें तितर-बितर किया और तमाम महिला कार्यकर्ताओं के साथ ही पदाधिकारियों को हिरासत में लिया.

इस मौके पर पार्टी नेताओं ने प्रदेश की योगी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा न कर पाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाती है तो दूसरी तरफ बेटियों के साथ ही इस तरह का बर्ताव होता है और अपराधियों की गिरफ्तारी के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जाता है. नेताओं का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर भी सरकार पर दबाव न बनाती तो दोषियों की गिरफ्तारी तक नहीं हो पाती. हाथरस जैसी घटना समाज के लिए बिल्कुल सही नहीं है. सरकार महिलाओं की सुरक्षा करे या फिर कुर्सी छोड़ दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details