उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण, राष्ट्रपति के हाथों अखिलेश यादव ने ग्रहण किया अलंकरण - सम्मान समारोह में अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव को मरोणपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया गया. यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म द्वारा मुलायम सिंह यादव के बेटे व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ग्रहण किया.

etv  bharat
पद्म विभूषण

By

Published : Apr 5, 2023, 6:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 9:02 PM IST

लखनऊः भारत की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्‍ट्रपति भवन में दूसरे नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म पुरस्‍कार दिए. पहले अलंकरण समारोह में 22 मार्च को तीन पद्म विभूषण, चार पद्म भूषण और 47 पद्मश्री पुरस्‍कार दिए गए थे. दूसरे अलंकरण समारोह में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से अलंकृत किया गया.

मुलायम सिंह की तरफ से उनके बेटे अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में सम्मान ग्रहण किया. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अखिलेश यादव ने प्रोटोकॉल के तहत वहां मौजूद सभी अतिथियों का अभिवादन किया. मुलायम सिंह यादव को लोकसेवा के लिए मरणोपरांत पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है.

तीन बार यूपी के सीएम रहे नेता जी मुलायम सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के सीएम रहे. मुलायम सिंह का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था. 15 साल की उम्र में ही मशहूर समाजवादी राममनोहर लोहिया शिष्य हो गए और उनके साथ सैफई में सिंचाई शुल्क के विरोध में हो रहे आंदोलन में शामिल हो गए. आपातकाल के दौरान मुलायम सिंह यादव को 19 महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था. पहली बार 1977 में वह जनता पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री बनाये गए.

1992 में बनाई समाजवादी पार्टी
1980 में वह लोकदल के अध्यक्ष बने. 1985 के बाद मुलायम ने क्रांतिकारी मोर्चा और 1989 में संयुक्त मोर्चा का गठन किया था. 1989 में ही वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. 1992 में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी बनाई, जिसका नेतृत्व उनके बेटे अखिलेश यादव के पास है. 1993 में बसपा के समर्थन से एक बार फिर मुलायम सिंह यूपी के सीएम की कुर्सी संभाली थी. 2003 में मुलायम सिंह यादव फिर यूपी की सत्ता में लौटे और सीएम बने. इससे पहले वह 1996 से 1998 तक एच डी देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल की सरकार में देश के रक्षामंत्री भी रहे.

पढ़ेंः Samajwadi Party Calendar : अखिलेश ने जारी किया मुलायम सिंह यादव को समर्पित कलेंडर

Last Updated : Apr 5, 2023, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details